इटावा: एसपी सिटी प्रशांत कुमार को थप्पड़ मारने वाले का हुआ प्रमोशन, बनाया गया BJP युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में बीती 10 जुलाई को बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बवाल और फायरिंग देखने को मिली थी। यही नहीं, इस दौरान भाजपा विधायक की मौजूदगी में एसपी सिटी प्रशांत कुमार (SP City Prashant Kumar) को थप्पड़ मारने की घटना भी सामने आई थी। हैरान करने वाली बात तो ये है कि जिस विवेक चौधरी (Vivek Chaudhary) उर्फ संजू चौधरी पर एसपी सिटी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा, उसे ही अब बीजेपी युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने संजू चौधरी के मनोनयन का पत्र जारी किया है। साथ ही प्रांशु और संजू की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है।


युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने के बाद संजू की जोरदार स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि एसपी सिटी को थप्पड़ मारकर सुर्खियों में आए संजू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन 16 जुलाई को संजू जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। एक आरोपी को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।


Also Read: बरेली: ऑटों से जा रहीं लड़कियों को देख सिपाहियों ने की हूटिंग, दारोगा ने रोका तो बोले- रौब मत झाड़ो, हम भी वर्दी वाले हैं


बता दें कि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान बढ़पुरा ब्लॉक के बाहर सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी। एसपी सिटी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में मौके पर मौजूद भीड़ को हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी भीड़ में से फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच संजू चौधरी ने एसपी सिटी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था, जिसमें एसपी सिटी एसएसपी को फोन करके अपना हाल बयां कर रहे थे।


एसपी सिटी को यहां तक कहते सुना गया था कि बीजेपी के लोग, विधायक और जिलाध्यक्ष हाथियार लेकर आए थे। एसपी सिटी ने भाजपा विधायक से हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं को शांत कराने को कहा। उन्‍होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुझे थप्‍पड़ मारा है, लेकिन विधायक और जिलाध्‍यक्ष ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया था।


INPUT- Vivek Dubey


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )