इटावा : उलझती जा रही सिपाही की मौत की गुत्थी, पड़ोस के कमरे में रह रहे कांस्टेबल ने भी नहीं सुनी गोली की आवाज

यूपी के इटावा जिले में हाल ही में एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पहले दिन तो इसे आत्महत्या ही कहा जा रहा था पर अब मामले की गुत्थी काफी उलझती जा रही है. दरअसल, कई ऐसी बातें हैं, जिस वजह से जांच कर रही पुलिस टीम भी काफी परेशान है. सबसे बड़ी बात ये है कि, एक कमरे में गोली चल गई पर पड़ोस में रह रहे सिपाही को इसकी आवाज तक नहीं आई. फिलहाल पुलिस टीम हर एक प्वाइंट को परखते हुए आगे बढ़ रही है.

इस वजह से उठ रहे सवाल

जानकारी के मुताबिक, तहसील मुख्यालय के तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग हाल में दो पुलिस कर्मी रह रहे थे. जिसमें पश्चिमी हाल में हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश रहते थे. पूर्वी हाल में कांस्टेबल शफीक अहमद रह रहे थे. दोनों हॉलों के बीच की दूरी करीब बीस मीटर है. जहां पर प्रेम प्रकाश का शव पड़ा मिला वहां से सीढ़ियों की बीम के पास उनका पैंट और बीम पर खून का धब्बा मिला. कांस्टेबल शफीक अहमद के कमरे के गेट पर भी खून लगा मिला. यही नहीं शफीक अहमद को गोली की आवाज नहीं सुनाई दी.

अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि तहसील की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मी को यह नहीं पता कि तहसील परिसर में क्या हो रहा है? वहीं प्रथम तल कार्यालय की दीवार पर लगा फायर सिलिंडर जमीन पर रखा मिला.

इस मामले में एसपी देहात सत्यपाल सिंह का कहना है कि मृतक ने बीम के पास खड़े होकर अपने हाथ की नस काटी है, जिस कारण बीम पर खून के निशान मिले हैं. उस जगह फर्श पर मृतक के पैरों के निशान भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि वह हाथ की नस काटने के बाद पूरे फ्लोर पर घूूमा है और उसने कई जगहों पर दीवारों पर हाथ लगाए हैं. इस कारण कई जगहों पर खून के निशान मिले हैं.

Also Read: योगी सरकार के कुशल प्रबंधन से यूपी में कोरोना के मामले खत्म होने के करीबः ब्रजेश पाठक

ये था मामला

इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पर कोषागार की सुरक्षा मे तैनात गारद के सिपाही प्रेम प्रकाश जाटव पुत्र जगदीश सिंह निवासी नगला केवल थाना कोतवाली एटा ने मंगलवार की सुबह तहसील मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर सरकारी रायफल को जबड़े के समीप सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली इतना पास से मारी गई थी कि वो गर्दन के पार निकल गई. सिपाही द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आते ही साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को तत्काल सैफई पीजीआई पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.

Also Read : इटावा : बेहद रहस्यमयी है सिपाही की मौत, तीसरी मंजिल पर मिला था शव, जबकि बिल्डिंग में कई जगह खून के निशान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )