उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के काफिले में शामिल पुलिस वाहन में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है।
प्रसपा अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों के इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही हालचाल भी लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव बुधवार की सुबह इटावा स्थित अपने आवास से कठफोरी फिरोजाबाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान जैसे ही कार जनपद मैनपुरी में प्रवेश हुई उसी दौरान मीठेपुर गांव से लगभग 400 मीटर दूरी पर रोडवेज बस ने स्कॉट की कार में टक्कर मार दी। जिससे में सवार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अन्य गाड़ियों से मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
इस हादसे में पुलिस वाहन में सवार सुरक्षा जवान दारोगा सतीश कुमार, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र कुमार, चालक वीरपाल सिंह, निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रति कुलपति डॉ रमाकांत यादव ने घायल सुरक्षाकर्मियों का हाल जाना। वहीं, शिवपाल यादव व उनके पुत्र आदित्य यादव ने भी अस्पताल पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों को हालचाल लिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )