समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई (Saifai) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दौरे के बाद एक सपा कार्यकर्ता द्वारा गंगाजल का छिड़काव करने की घटना काफी चर्चा में हैं। कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं को परखने के लिए 22 मई को सीएम योगी मुलायम-अखिलेश के गढ़ पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने यूपी की सियासत को गर्मा दिया है। इस वीडियो में मैनपुरी जिले का एक सपा कार्यकर्ता (SP Worker) उन स्थानों पर गंगाजल (Gangajal) का छिड़काव करता देखा जा रहा है, जहां-जहां सीएम योगी के कदम पड़े।
यही नहीं, सपा कार्यकर्ता ने गंगाजल का छिड़काव करने की वजह को भी बताया। वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स रोहित यादव मैनपुरी जनपद के कस्बा भोगांव इलाके के गांव महोली खेड़ा का निवासी है। सीएम योगी के सैफई के लखनऊ लौटने के बाद रोहित यादव एथलेटिक स्टेडियम ग्राउंड पहुंचा, जहां उसने हेलीपैड के आसपास गंगाजल का छिड़काव किया।
Also Read: UP बोर्ड एग्जाम को लेकर अखिलेश यादव की मांग- पहले लगे टीका फिर हो परीक्षा
इसके बाद जहां पर भी मुख्यमंत्री योगी ने अपने कदम रखे थे, रोहित ने उन जगहों पर भी गंगाजल छिड़का। इस वीडियो में सपा कार्यकर्ता रोहित ने सीएम योगी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे वायरल कर दिया। रोहित यादव का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 में यूपी की कमान संभाली थी, जिसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कालिदास मार्ग स्थित सरकारी बंगले का गंगाजल और गोमूत्र से शुद्धिकरण कराया था।
रोहित ने कहा कि सीएम योगी का यह कार्य उसे नागवार लगा, इसीलिए उनके पहली बार सैफई आते ही उसने ऐसा किया। रोहित के साथ ही एक और लड़के का वीडियो सामने आया है। गले में गमछा डाले यह लड़का भी रोहित की तरह ही गंगाजल का छिड़काव करता देखा जा है। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सैफई में मुख्यमंत्री के आने पर सपा ने कोई विरोध नहीं किया है। लोगों के मन में व्यक्तिगत विरोध है। जिस युवा कार्यकर्ता ने गंगाजल का छिड़काव किया है, वह उसका व्यक्तिगत मत होगा।
सैफई सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला है तो पहले इसकी जांच कराई जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )