इटावा: सपा नेता ने दर्जनों गाड़ियों के साथ निकाला जुलूस, SSP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, CO से छीना चार्ज

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए Covid गाइडलाइंस जारी की गईं थी। जिसके अंतर्गत कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होने पर रोक लगी है। पर नियमों को तोड़ते हुए इटावा में सपा नेता ने जुलूस निकाला था। जिसमे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया जबकि कई गाड़ियां भी जब्त हुई। इस नियम उल्लंघन के जिम्मेदारी कई पुलिसकर्मियों पर आई, जिसके अंतर्गत एक थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं सीओ सिटी के पद पर तैनात राजीव प्रताप सिंह का ट्रांसफर करते हुए जसवंत नगर का सीओ बना दिया गया।


मामले में एसएसपी ने दिखाई सख्ती

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के इटावा में 5 जून को समाजवादी पार्टी के औरैया से युवजन सभा के जिलाध्यक्ष और औरैया से जिला बदर धर्मेंद्र यादव के जिला कारागार से रिहा होने के बाद जुलूस निकाला गया था। जुलूस में न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंस का नियम माना जा रहा था। इसके वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी की ओर से धर्मेंद्र यादव समेत 200 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था।


एसएसपी ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राजीव प्रताप को सौंप दी गई थी। सीओ सिटी की जांच में सात पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। वहीं सीओ सिटी की ओर से लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने उनका ट्रांसफरण जसवंतनगर कर दिया। मामले में लापरवाही बरतने पर ओमप्रकाश पांडे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, पुनीत कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक LIU, भानु प्रताप सिंह चौकी प्रभारी जेल, विष्णु कांत तिवारी चौकी प्रभारी महिला थाना बकेवर, योगेश कुमार हेड कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस, अजय कुमार कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस, बृजपाल सिंह कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस सभी को निलंबित कर दिया गया है।


जुलूस में शामिल थीं 100 से अधिक गाड़ियां

बता दें कि इटावा जिला जेल में बंद धर्मेंद्र यादव को शुक्रवार को ही औरैया से जमानत मिल गई थी। परवाना देरी से आने के कारण उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर जेल से बाहर जाने पर असहमित जता दी थी। शनिवार दोपहर में उन्हें जेल से रिहा किया गया। जेल गेट पर उन्हें लेने के लिए एक-दो गाड़ियां पहुंचीं।


Also Read: अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार


जेल से निकलते ही जैसे ही दोनों गाड़ियां हाईवे पर ही भरथना चौराहे पर रुकीं। यहां पर धीरे-धीरे करके करीब 100 गाड़ियां उनके काफिले में शामिल हो गईं। धर्मेंद्र यहां से एक खुली ऑडी में खड़े हुए और काफिला हाईवे से औरैया की ओर रवाना हो गया। रास्ते में उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का दौर शुरू किया।


Also Read: प्रयागराज: लॉकडाउन में भीड़ को ‘मजार’ पर जाने से रोका तो बवाल, अराजक तत्वों ने 6 पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, महिला सिपाही भी घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )