प्रयागराज: रात में महिला सिपाही को अकेला पाकर कांस्टेबल ने किया गंदा काम, मुकदमा दर्ज

यूपी पुलिस पर महिला सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन कई बार पुलिस के कर्मचारियों पर ही विभाग की ही महिलाओं से बदसलूकी के आरोप लगते रहते हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां महिला पुलिसकर्मी से थाने में ही तैनात एक सिपाही ने छेड़छाड़ की। घटना तब हुई जब पीड़िता रात में थाने की टीम संग दबिश को गई थी। हालांकि अब सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। जल्द उसे सस्पेंड कर दिया जायेगा।


ये है मामला

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, पीड़िता महिला सिपाही प्रयागराज जिले के गंगापार स्थित थाने में तैनात है। उसका आरोप है कि पांच अप्रैल को वह रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात थी जब उसके साथ यह घटना हुई। उस रात थाने की फोर्स आरोपियों की तलाश में दबिश देने थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी, जिसमें उसके साथ आरोपी सिपाही रितेश कुमार राय भी शामिल था। दबिश के दौरान एक महिला पकड़ी गई, जिसे थाने की जीप में बैठा लिया गया।


महिला सिपाही को आईं चोटें

दबिश देने गई टीम में शामिल एक दरोगा के कहने पर वह महिला की सुरक्षा में ही रुक गई जबकि बाकी पुलिसकर्मी अन्य आरोपियों की तलाश में लग गए। सिपाही ने महिला सिपाही के विरोध पर बल प्रयोग किया जिससे वह चोटिल हुई। साथ ही उसका सोने का नग भी गिर गया। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी सिपाही उसे कॉल कर धमकी दे रहा है। दो दिन पहले पीड़िता की ओर से मामले में अपने ही थाने में तहरीर दी गई। जिसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 


Also Read: CM योगी का बड़ा ऐलान- पोस्ट कोरोना मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना UP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )