हरदोई: राह चलती महिला सिपाही से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में महिला सिपाहियों के साथ ही बदसलूकी की खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मामला हरदोई जिले का है, जहां कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही के साथ ही छेड़छाड़ की खबरें सामने आई हैं। हालांकि महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए पहले शोर मचाया फिर उसे पकड़ लिया। शोर सुनकर लोग भी महिला सिपाही की मदद को आ गए। सभी ने मिलकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरदोई शहर कोतवाली के हालचाल दस्ता में तैनात एक महिला सिपाही रविवार रात बाजार से सब्जी लेकर कमरे पर जा रही थी। इसी दौरान कटियार नर्सिंग होम के निकट गली के नुक्कड़ पर खड़े प्रमोद सिंह ने हाथ पकड़कर गाली गलौज शुरू की। महिला सिपाही किसी तरह वहां से निकल गई। आरोप है कि कमरे पर महिला सिपाही के पहुंचते ही पीछे से प्रमोद सिंह अंदर घुस गया और हाथ पकड़ लिया।


महिला सिपाही ने दर्ज कराई रिपोर्ट

जिसके बाद महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को पकड़ते हुए शोर मचा दिया। मोहल्ले कुछ लोग शोर सुनकर एकत्र हो गए। सभी ने पकड़कर प्रमोद को शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। शहर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।


Also Read: UP में बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 15 अगस्त से पहले प्रदेश को दलाने की साजिश में थे मिन्हाज और मसीरुद्दीन, ATS ने दबोचा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )