‘सारे मुसलमान कभी हिंदू थे, सनातन धर्म इस्लान से भी पुराना’, गुलाम नबी आजाद के बयान पर छिडा सियासी घमासान

पूर्व कांग्रेस नेता और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुलाम नबी आजाद का वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है. गुलाम नबी आजाद 9 अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे. वीडियो में आजाद यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ. भारत में कोई भी बाहरी नहीं है. हम सभी इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे. जो बाद में कनवर्ट हो गए.’

आजाद ने कहा, ‘जो इस्लामिक अनुयायी भारत में बाहर से आए भी होंगे, वो मुगलों की सेना के 10-20 लोग थे. बाकी सब हिंदू-सिख से धर्मांतरित हैं. हमारे पास कश्मीर का उदाहरण है, 600 साल पहले कश्मीर में कोई भी मुस्लिम नहीं था, कश्मीरी पंडितों को इस्लाम कबूल करने को मजबूर किया गया. सभी इसी धर्म में पैदा हुए हैं.’ इस दौरान आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए.’

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हम बाहर से नहीं आए हैं. इसी मिट्टी की पैदावार हैं. इस मिट्टी में ही खाक होना है. बीजेपी के किसी नेता ने रहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है. मैंने उनसे कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है. हिंदुओं में जलाया जाता है. इसके बाद अवशेष दरिया (नदी) में डाल देते हैं. वह पानी अलग-अलग जगह जाता है. खेतों में भी जाता है यानी हमारे पेट में चला जाता है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद के इस्लाम कश्मीर और हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान का यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अब वह सच्चाई को मान रहे हैं, ये अच्छी बात है. भारत देश शुरू से हिंदू राष्ट्र रहा है. मुगलों के आने के बाद यहां पर मुसलमानों की उत्पत्ति हुई, जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार बनी है, तब से देश की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. यही वजह है कि आज इन लोगों की मानसिकता बदल रही है और यह लोग सच को स्वीकार कर रहे हैं.

Also Read: अजय राय बने यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष, PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से लड़ चुके हैं चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )