बेहद काम के होते हैं अंडे के छिलके, स्किन को ग्लोइंग और यंग दिखाने में करते हैं मदद

आज कल की लाइफ स्टाइल ही ऐसी है कि लोग अपनी सेहत का तो ध्यान रख लेते हैं, लेकिन स्किन का ध्यान रखना हर कोई भूल जाता है। लोग आंतरिक हेल्थ बनाने के लिए अंडे खाते हैं, पर अंडे का छिलका फेंक देते हैं। आज हम आपको अंडे के छिलकों के फायदे बताने जा रहे हैं। अंडा का छिलका स्किन (Skincare) में नैचुरल तरीके से निखार लाने के साथ-साथ पिंपल, झाईयां, झुर्रियां आदि को भी हटाने में काफी मदद करता है। अगर इसका सही तरीके से इस्‍तेमाल किया जाए तो ये चेहरे को ब्राइट, फ्लोलेस बनाने के साथ साथ यूथफुल भी बनाने में मदद कर सकता है। इसका इस्‍तेमाल आप फेस पैक (Face Pack) के रूप में कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे अंडे के छिलके से फेसपैक बनाते हैं।

अंडे के छिलके को इस तरह करें तैयार

सबसे पहले अंडे के छिलके को रनिंग वॉटर में धो लें और उसे अच्छी तरह सुखा लें। अब अंडे को फोड़ने के बाद इसे एक बाउल में रखें और दोबारा से इसे धोकर धूप में सुखा लें। सूख जाने के बाद इसे क्रश कर तोड़ लें और इसे पीसकर पाउडर बना लें। अब आप इसे किसी डिब्‍बे में स्‍टोर भी कर सकते हैं और जरूरत के हिसाब से इसका प्रयोग कर सकते हैं।

फेस पैक बनाने का तरीका

सामग्री

एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध, गुलाब जल, आधा चम्मच बेसन, 1 चम्मच गेंदे के फूल का रस, अंडे के छिलके का पाउडर, अंडे का सफेद भाग।

ऐसे बनाएं फेसपैक

एक बाउल में अंडे को सफेद हिस्‍से को निकालें।

इसके बाद इसे तब तक फेंटें जब तक कि इसमें थोड़ी सी ‘फोम’ यानी झाग न बन जाए।

अब एक दूसरे बाउल में एक चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल डालकर मिक्स करें।

अब इसमें शहद, दूध और बेसन और अंडे का सफेद भाग डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अंत में गेंदे के फूल का रस डालकर फिर से मिला लें।

अब इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

इस तरह करें प्रयोग

चेहरे को अच्‍छी तरह साफ करें।

अंडे के इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।

अच्छी तरह से सुख जाने के बाद हल्का गुनगुने पानी से धो लें।

इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।

Also Read: UP में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, योगी सरकार 12 जिलों में खोलेगी कैंसर सहायता केंद्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )