अब Twitter की तरह Facebook यूजर्स को भी मिलेगा न्यूज़ फीड पर ज़्यादा कंट्रोल, फीचर के साथ जानिए इसके फायदे

टेक्नोलॉजी: सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो यूज़र्स और ब्रैंड्स के कमेंट पर लिमिट सेट करते हैं, जिनमें से एक ट्विटर भी है. वहीँ अब यूज़र्स की सहुलियत के हिसाब से फेसबुक भी इसी राह पर चलने की तैयारी में है. इस दिनों फेसबुक ने नया फ़िल्टर बार निकाला है जिससे जो यूज़र्स, क्रिएटर्स और ब्रैंड्स को उनके पोस्ट पर पब्लिक द्वारा कमेंट करने को लिमिट करने की अनुमति देगा. इसके जरिए यह पोस्ट पर आने वाले अनचाहे कमेंट और बातचीत को कम कर देगा. इसके अलावा यह नया फिल्टर टूल यूज़र्स को उन प्रोफाइल और पेज पर कमेंट को सीमित करने की क्षमता प्रदान करेगा जिनमें उन्हें टैग किया गया है, या जो कोई भी इस पोस्ट को देख सकता है उसे खोल सकता है, और कुछ हद तक यए नया टूल फेसबुक प्लैटफॉर्म पर ट्रोलिंग और बुलिंग को भी नियंत्रित करेगा.


इस एल्गोरिथ्म के हिसाब से यह एक आसान तरीका होगा जिससे कंटेंट अपने क्रम में पोस्ट होगा. वहीँ पिछले साल फेसबुक ने एक ‘Favourite’ टूल लॉन्च किया था, जिसमें यूज़र्स को 30 दोस्तों और पेज का चयन करने की अनुमति दी गई थी, जिसमें वे अपने कंटेंट को प्राथमिकता देते हैं और इसलिए इसे एक अलग न्यूज़ फीड पर प्रदर्शित किया जाएगा.


इस फीड के अनुसार कंपनी ने अपने यूज़र्स को ‘Most Recent’ करने का ऑप्शन भी दिया है, लेकिन इस ऑप्शन को मेनू से हटा दिया गया है. फेसबुक अब ‘Favourite’ और ‘Recent’ फिल्टर को प्राथमिकता दे रहा है, ताकि न्यूज़ फीड के टॉप पर उन्हें अलग-अलग टैब के रूप में डाला जा सके, जो यूज़र्स के बीच स्विच कर सकते हैं. फीड फिल्टर बार उन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है जो ज्यादातर समय ‘Favourite’ का इस्तेमाल करते हैं, अपने पसंदीदा लोगों की सबसे हाल की रीसेंट कंटेंट को देखने के लिए उपयोगकर्ताओं को आसान एक्सेस देते हैं.


Also Read: अब Google करेगा आपके ऐप्स बिहेव की निगरानी, एंड्राॅयड में होंगे कई बदलाव


इसके साथ ही आपको बता दें, कि ये सुविधा मौजूदा समय में Android यूज़र्स के लिए जारी की गई है, और यह आने वाले हफ्तों में iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी.


Also Read: जल्द ही बिना कार्ड के भी निकाल सकेंगे पैसे, UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन कर मिलेगा कैश


Also Read: WhatsApp पर गलती से भी न करें ये चीजें, वरना हो सकता है भारी नुकसान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )