Fake News पर लगाम लगाने को Facebook लाया नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

टेक्नोलॉजी: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ फेसबुक से काफी लोगों को मदद मिलती है, वहीं दूसरी तरफ फेसबुक पर ही अफवाहों की एक अलग ही दुनिया है। ऐसी ही अफवाहों पर रोक लगाने के लिए अब फेसबुक एक नया फीचर लेकर आने वाला है। जिसके अंतर्गत यूजर्स को आर्टिकल शेयर करने से पहले एक पॉप-अप मिलेगा, जिसमें आर्टिकल पढ़ने के लिए कहा जाएगा। फेसबुक के इस फीचर से अफवाहों पर काफी हद तक रोक लगेगी।


लोगों को करेगा जागरूक

जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि फेसबुक पर सबसे ज्यादा अफवाह शेयर होती हैं। इसी के चलते पॉप अप फीचर लॉन्च किया जा रहा है। इस फीचर में फेसबुक यूजर्स जैसे ही किसी आर्टिकल पर जाएंगे, तो उन्हें आर्टिकल साझा करने से पहले एक पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलेगा। इसमें यूजर्स को आर्टिकल खोलने और पढ़ने के लिए कहा जाएगा।


साथ ही पॉप-अप नोटिफिकेशन में चेतावनी भी दी जाएगी कि किसी भी आर्टिकल की हेडलाइन सही जानकारी नहीं देती है, तो इसलिए आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। फेसबुक का ये पॉप-अप फीचर ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को आर्टिकल पढ़ने के लिए प्ररित करेगा, ताकि आप भी जागरूक रहें।


लोगों की मदद कर रहा फेसबुक

बता दें कि फेसबुक अब लोगों की मदद के लिए कई फीचर लॉन्च कर रहा है। हाल ही में फेसबुक ने घोषणा के दौरान यह बताया कि वह भारत में अपने मोबाइल ऐप पर ‘वैक्सीन फाइंडर’ टूल को रोल आउट करना शुरू कर देगा। इस उपकरण को भारत सरकार की साझेदारी में विकसित किया गया है और ये 17 स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। उपकरण लोगों को वैक्सीन प्राप्त करने के लिए आस-पास के स्थानों की पहचान करने में मदद करेगा।


Also Read: Telegram को टक्कर देने की तैयारी में Whatsapp!, पेमेंट से लेकर मिनी प्रोफाइल तक आए कई धांसू फीचर


Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )