Home Delhi Election Fact Check: क्या दिल्ली में फिर चलेगी AAP की लहर? फैक्ट चेक...

Fact Check: क्या दिल्ली में फिर चलेगी AAP की लहर? फैक्ट चेक में सामने आया सच!

AAP Fake Narrative
AAP Fake Narrative

Fact Check: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक ओपिनियन पोल वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाएगी। इस पोल के अनुसार, AAP को 56 से 58 सीटें मिल सकती हैं। इस पोल को लेकर कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किए हैं, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली की जनता फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाएगी। साथ ही, फेसबुक पर राहुल मंडल और संतोष झा जैसे यूज़र्स ने इस पोल के वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि “आज तक” ने दिल्ली के लिए यह ओपिनियन पोल पेश किया है।

फैक्ट चेक से सामने आई सच्चाई

इस वायरल ओपिनियन पोल की पड़ताल की गई, तो पाया गया कि ऐसा कोई पोल “आज तक” चैनल द्वारा पेश नहीं किया गया है। गूगल और “आज तक” की वेबसाइट पर इस पोल का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके अलावा, “आज तक” ने अपनी रिपोर्ट में इस पोल को फर्जी करार दिया है। यह पहला मामला नहीं है जब ऐसा झूठा ओपिनियन पोल वायरल हुआ है। कुछ दिन पहले ABP न्यूज का भी एक ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर चर्चा में था, जो जांच में फर्जी निकला था, जिसमें साफ तौर पर साक्षी नामक एक यूज़र ने लिखा था कि ABP के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 58 से 60 सीटें होंगी। जबकि ABP न्यूज ने अपने X पर साझा करते हुए इस सर्वे को फेक बताया है। फिलहाल, यूज़र ने इस पोस्ट को एडिट कर दिया है।

Also Read – Fact Check: महाकुंभ में खास लोगों के लिए बना VVIP घाट?, जानिए वायरल तस्वीर की असली हकीकत

ओपिनियन पोल का सच

fact check
fact check

जांच में यह साफ हो गया कि दिल्ली चुनाव पर वायरल हो रहा “आज तक” का ओपिनियन पोल झूठा है। यह पोल न तो “आज तक” ने चलाया है और न ही इसके समर्थन में कोई आधिकारिक रिपोर्ट मौजूद है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स फेक वीडियो और जानकारी शेयर कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

Secured By miniOrange