उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर सेना के उम्मीदवारों को उकसाने की कोशिश के आरोप में कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के नाम सामने आए है. राज्य में बवाल के बाद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को भड़का रहे थे. पुलिस ने 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है, जोकि अलग-अलग राजनैतिक दलों से जुड़े हुए हैं. सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपी सेना में भर्ती उम्मीदवारों को प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहे थे. इनमें से एक आरोपी पराग पंवार कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूपीआई (NSUI) से जुड़ा हुआ है.
सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जिले के थाना रामपुर मनिहारन से अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 5 फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि इन पांचों लोगों को शामली-सहारनपुर रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया गया है. जबकि गिरफ्तार फर्जी आर्मी एस्पिरेंट्स से पूछताछ में पता चला कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमें से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है. इसके अलावा ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलों से भी संबंधित हैं. इसमें पराग पंवार NSUI का जिलाघ्यक्ष है, तो वहीं संदीप जिला पंचयात का पूर्व सदस्य है, जोकि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है.
ये पांच लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
सहारनपुर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें पराग पंवार (उम्र 26), संदीप (34), मोहित चौधरी (26), सौरभ कुमार (28) और उदय (26) शामिल हैं. यह सभी सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारन के अलग अलग गांवों से संबंध रखते हैं. पुलिस के मुताबिक, यह सभी आरोपी सेनाओं में भर्ती की नई अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए युवाओं को उकसा रहे थे. वहीं, पुलिस इन सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आगे की जांच कर रही है.
क्या है अग्निवीर योजना
तीनों सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था. सेना में अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जानी है. योजना के मुताबिक चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 75 फीसदी अग्निवीरों को सेवा निधि देकर सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. चार साल की सेवा के बाद अग्निवीर क्या करेंगे, ये योजना के ऐलान के दिन से ही बड़ा सवाल बना हुआ है. यूपी समेत कई राज्य भी भर्तियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान कर चुके हैं.
Also Read: Agnipath Protest: आज भी जारी रहा बवाल का सिलसिला, गाजीपुर में युवकों ने ट्रेन पर किया पथराव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )