बुलंदशहर : ‘25,000 चाहिए अर्जेंट…’, SSP की फेक आईडी बनाकर अपराधियों ने मांगे लोगों से रूपए

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, टेक्नोलॉजी के इस समय में साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि अब ये साइबर अपराधी पुलिस के बड़े अफसरों को भी अपना निशाना बनाने लगें हैं. मामला बुलंदशहर का है, जहां अपराधियोें ने एसएसपी की ही फेक आईडी बना ली. इतना ही नहीं, अपराधियों ने इसके बाद लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए. इस पूरे मामले की जानकारी खुद एसएसपी ने अपने रियल फेसबुक अकाउंट पर दी है.

एसएसपी ने किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, किसी अज्ञात शख्स ने बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली और उस पर पुलिस अफसर की वर्दी वाली प्रोफाइल फोटो लगा दी. इसके बाद लोगों से पैसे मांगने शुरू कर दिए. यह जानकारी एसएसपी के संज्ञान में आई तो उन्होंने अपनी रियल फेसबुक आईडी से लोगों को अपील करते हुए लिखा, ”साथियों किसी ने मेरी फोटो लगाकर, Lives in Banglore फेक फ़ेसबुक आईडी बनाई है. पैसों की मांग कर रहा है. कृपया ब्लॉक करने का कष्ट करें.”

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इसके कुछ देर बाद SSP ने लिखा, कहा कि फेक आईडी ब्लॉक करा दी गई है. अभियोग दर्ज कराया जा रहा है. सहयोग के लिए आप सभी के प्रति आभार.” SSP ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात के खिलाफ साइबर सेल के माध्यम से मुकदमा कायम करके इसको ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए

Also Read : लखीमपुर कांड: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की आशीष मिश्रा की बेल, 1 हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश जारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )