पाकिस्तान ने किया दावा, हाफिज सईद की संपत्ति व मदरसों को किया गया जब्त

आतंकवाद को पालने-पोषने वाले पाकिस्तान ने दावा किया है कि मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा पर पाकिस्तान सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी शाखा फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) जुड़े कई मदरसों और संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि बीते मंगलवार को पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित सूची में डाला था जिसके बाद इन प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति को कब्जे में लिया गया.


मंगलवार को संशोधित की गई पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) की इस सूची के अनुसार जमात और एफआईएफ, आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 के तहत गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित 70 संगठनों में शामिल हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्रवाई में प्रतिबंधित जमात और एफआईएफ से संबंधित मदरसों और संपत्ति को पाकिस्तान सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है.


Also Read: पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान देने पर मंत्री की ‘छुट्टी’


रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संपत्ति में अटक में मदरसा और मस्जिद मुसाब बिन उमेर शामिल हैं. साथ ही निर्माणाधीन संपत्ति 13-कनाल (1.6 एकड़) में फैली है और इसका मासिक खर्च 60,000 रुपये है. अधिकारियों के अनुसार जमात के नेटवर्क में 300 मदरसे और स्कूल, अस्पताल, एक पब्लिशिंग हाउस, ऐंबुलेंस सेवाएं शामिल हैं. दोनों संगठनों में करीब 50,000 कार्यकर्ता और सैकड़ों अन्य वैतनिक कर्मचारी हैं. जमात को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. लश्कर मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे.


44 लोगों को किया गिरफ्तार


सरकार पहले ही विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के कुल 44 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अपनी सरजमीं से संचालित आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने को लेकर वैश्विक समुदाय से बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि अहतियाती हिरासत में लिए गए प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का बेटा और भाई भी शामिल हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )