‘मैंने पायल है छनकाई’ रीमिक्स पर बवाल, नेहा कक्कर पर फाल्गुनी पाठक को आया गुस्सा, कहा- ‘काश मैं तुम्हें जेल भेज सकती’

एस समय था जब गाने बनते थे और लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रह जाते थें. पर अब रीमेक का जमाना है. आज के समय में सिंगर पुराने गानों के ही रीमेक बनाकर उसे गा दे रहे हैं. पर कई बार ये गाने लोगों को पसंद नहीं आते. दरअसल, आज ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में नेहा कक्कर ने अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जो 90 के दशक के आइकोनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स है. गाने के सामने आते ही सोशल मीडिया पर गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने इसका विरोध जताया है और पुराने गानों को खराब ना करने की अपील की है.

सोशल मीडिया पर लगाई फटकार

जानकारी के मुताबिक, नेहा कक्कर के इस गाने का नाम ‘ओ सजना’ है, जिसे टी-सीरीज ने बनाया है. नेहा कक्कड़ ने गाने के अलावा वीडियो में एक्टिंग भी की है. उनके साथ बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री शर्मा भी गाने में शामिल हैं. गाना जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस के साथ साथ ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने पुराने अच्छे गानों को बर्बाद करने के लिए टी-सीरीज और नेहा दोनों को लताड़ लगाई.

सिंगर ने इस पूरे मामले में पिंकविला को भी एक इंटरव्यू दिया. जहां लीगल एक्शन लेने की बात पर फाल्गुनी ने कहा कि काश वो ऐसा कर पातीं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि इस गाने के अधिकार उनके पास नहीं हैं.

लोगों ने किया ट्रोल

गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘टीसीरीज पूरी सावधानी से 90 के दशक के सभी अच्छे गानों को चुनकर उनसे नेहा की आवाज में घटिया से घटिया रीमिक्स बनाने की कोशिश कर रहा है. इस तरह की सभी स्टोरीज को फाल्गुनी पाठक ने अपनी प्रोफाइल पर लगाया है.

jagran

एक अन्य यूजर ने कहा,’ कृपया कोई इस ऑटो-ट्यूट सिंगर और उसके रीमिक्स को बैन करो.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद किया जा रहा है.’

jagran

jagran

Also Read : Raju Srivastava : पंचतत्वों में विलीन हुए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, बेटे और भाई ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )