एस समय था जब गाने बनते थे और लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रह जाते थें. पर अब रीमेक का जमाना है. आज के समय में सिंगर पुराने गानों के ही रीमेक बनाकर उसे गा दे रहे हैं. पर कई बार ये गाने लोगों को पसंद नहीं आते. दरअसल, आज ये बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में नेहा कक्कर ने अपना नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया है, जो 90 के दशक के आइकोनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स है. गाने के सामने आते ही सोशल मीडिया पर गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने इसका विरोध जताया है और पुराने गानों को खराब ना करने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक, नेहा कक्कर के इस गाने का नाम ‘ओ सजना’ है, जिसे टी-सीरीज ने बनाया है. नेहा कक्कड़ ने गाने के अलावा वीडियो में एक्टिंग भी की है. उनके साथ बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री शर्मा भी गाने में शामिल हैं. गाना जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस के साथ साथ ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक ने पुराने अच्छे गानों को बर्बाद करने के लिए टी-सीरीज और नेहा दोनों को लताड़ लगाई.
Get set to welcome the boss ladies! Why should boys have all the fun?#OSajna teaser out now. Song releasing on 19th September 2022. Stay tuned. #tseries @TSeries #BhushanKumar @iAmNehaKakkar @ipriyanksharmaa #DhanashreeVerma @tanishkbagchi @yourjaani #LalitSen @VijaySingh pic.twitter.com/7khPaeII3h
— T-Series (@TSeries) September 18, 2022
सिंगर ने इस पूरे मामले में पिंकविला को भी एक इंटरव्यू दिया. जहां लीगल एक्शन लेने की बात पर फाल्गुनी ने कहा कि काश वो ऐसा कर पातीं, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि इस गाने के अधिकार उनके पास नहीं हैं.
लोगों ने किया ट्रोल
गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘टीसीरीज पूरी सावधानी से 90 के दशक के सभी अच्छे गानों को चुनकर उनसे नेहा की आवाज में घटिया से घटिया रीमिक्स बनाने की कोशिश कर रहा है. इस तरह की सभी स्टोरीज को फाल्गुनी पाठक ने अपनी प्रोफाइल पर लगाया है.
एक अन्य यूजर ने कहा,’ कृपया कोई इस ऑटो-ट्यूट सिंगर और उसके रीमिक्स को बैन करो.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारे बचपन की यादों को इस तरह बर्बाद किया जा रहा है.’
It’s astonishing how Neha kakkar has mastered the art of fucking up whatever little emotions and childhood memories we’ve managed to hold dear to us every bloody time. She needs to be banned from stepping foot into the studio. I’m dead serious.
— SHASHA AT PRASHA💖🌈✨ (@jihyojuana) September 24, 2022
T-Series should be banned for recreating classic song
— Aman (@desilounda07) September 24, 2022
Please don't spoil falguni pathaks songs .. pls don't stop spoiling old songs and childhood
— barneet kaur (@BarneetK) September 24, 2022
— Unknown (@Unknown45445553) September 24, 2022
What the hell is this? The stopped watching Indian movies long time back but still was listening to a few songs here and there …. Thank you for taking steps for me to stop listening to the Indian movie songs. #shame
— YP (@PraYad_YP) September 23, 2022
— akshay (@nipfti) September 21, 2022
Har masterpiece songs ko kharab karne ka thheka leke baithe ho kya🤬 pic.twitter.com/3tY4uVcSAY
— Stany👽 (@_Stany_07) September 21, 2022