उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक बच्चे को किडनैपर्स से सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को परिवार ने सम्मानित किया है. इतना ही नहीं बच्चे के परिवार ने एसएसपी आवास पर पहुँच कर भी एसएसपी अभिषेक यादव का आभार जताते हुए माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. बच्चे ने खुद एसएसपी को फुल माला पहनायी. इस दौरान एसएसपी ने बच्चे वंश के साथ बातचीत भी की.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अलमासपुर के मोनू के सात वर्षीय पुत्र वंश का गत सप्ताह बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने वंश के पिता से दस लाख की फिरौती मांगी थी. बच्चे को सकुशल बरामद करना पुलिस टीम के लिए काफी बडी चुनौती थी. नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच पडताल की. पुलिस को बदमाशों के बागोवाली में ईंट-भट्ठे पर वंश को बंधक बनाने की जानकारी मिली थी..
जिसकी बाद नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने टीम के साथ घेराबंदी कर वंश को सकुशल बरामद करा लिया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश सुनील, दीपक निवासी कुटबा और अलमासपुर निवासी मोहित गोली लगने से घायल हो गए थे. सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार और सिपाही हरविंद्र भी गोली लगने से घायल हो गए थे.
एसएसपी ने किया बच्चे को दुलार
मंगलवार को वंश के परिजनों ने बालक को छुड़ाने वाली पुलिस टीम में शामिल इंस्पेक्टर अनिल कपरवान, एसएसआई मनोज शर्मा, सोनू शर्मा, हरविंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. मंगलवार सुबह परिवार के लोग वंश को साथ लेकर एसएसपी अभिषेक यादव के आवास पर पहुंचे. वंश ने खुद अपने हाथों से एसएसपी को माला पहनाकर सम्मानित किया. एसएसपी ने बच्चे को गोद में बैठाकर काफी देर तक दुलार किया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )