जांच के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंची मुंबई पुलिस, परिवार ने किसी भी तरह की साजिश से किया इंकार

इस समय सभी चैनल्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेब साइट्स पर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर चल रही है. उनकी यूं अचानक मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठने लगे. पर अगर परिवार की मानें तो उन्होंने किसी भी तरह की साजिश होने से साफ़ इंकार किया है. वहीँ दूसरी तरफ मुंबई पुलिस भी इस मामले में फूंक फूंक कर कदम रखते हुए छानबीन कर रही है. पुलिस ने सिद्धार्थ के शरीर पर किसी भी तरह की चोट होने से साफ़ इंकार किया है.


पुलिस ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को सुबह 10.30 बजे मृत अवस्था में मुंबई के कूपर अस्पताल में लाया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला के दीदी और जीजा उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे. कूपर अस्पताल का कहना है कि, फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने मुंबई पुलिस को बताया है कि उनकी मौत में कोई साजिश नहीं है. वे नहीं चाहते कि एक्टर की मौत को लेकर अफवाह उड़े. परिजन अभी भी कूपर अस्पताल में पीएम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस की मानें तो अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के शरीर पर कोई चोट नहीं आई है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए शुक्ला के आवास पर मौजूद है.


Also Read: निधन के बाद वायरल हो रहा सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी पोस्ट, पढ़ कर भावुक हो रहे फैंस


मेहनत के बल पर हासिल किया मुकाम

बता दें कि टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. वह हाल ही शहनाज गिल के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे. सीरियल बालिका वधू से सिद्धार्थ शुक्ला ने देश के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. मुंबई में 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2004 में उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नाम के टीवी सीरियल में दिखे थे, लेकिन उनकी असली पहचान बालिका वधू सीरियल से बनी थी जिसने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया था.


Also Read: बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, 40 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )