हरदोई: मंत्री जी को सलामी देने पहुंचे सिपाही पर गिरा PWD के गेस्ट हाउस का पंखा, चेहरे पर आयीं गंभीर चोटें

एक कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री को सलामी देने गया हरदोई (Hardoi) जिले का एक सिपाही हादसे का शिकार हो गया. दरअसल, सिपाही पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लगा पंखा उसके ऊपर गिर गया, जिससे सिपाही के चेहरे पर काफी चोटें आईं. मरहम पट्टी करके उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.


कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी बेसिक शिक्षा मंत्री

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल नवीन शिक्षा सत्र के तहत स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में हरदोई (Hardoi) शिरकत करने आई हुई थीं. नियम के अनुसार मंत्री के आगमन और जाने के समय उनको सलामी देने के लिए पुलिस की एक टीम जाती है.


Also read : शाहजहांपुर: सड़े अनार लौटाने गए जितेंद्र पांडेय को मो. नसीम और उसके साथियों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा, लोगों में दहशत


जिस समय हरदोई (Hardoi)जिले की पुलिस टीम वहां सलामी देने पहुंची तो बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए पुलिसकर्मी गेस्ट हाउस के अंदर खड़े हो गए और इसी दौरान ऊपर छत पर लगा पंखा नीचे खड़े सिपाही शशिकांत तिवारी पर आ गिरा. पंखा गिरने से सिपाही के चेहरे पर काफी चोटें आईं, इसके साथ ही वहां हड़कंप भी मच गया.


कुछ ही देर में अस्पताल से मिल गयी छुट्टी

फ़ौरन ही सिपाही के साथी पुलिसकर्मी घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंच गये. जहां डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करके कुछ ही देर में सिपाही को छुट्टी दे दी.


Also read : एक लाख बेटियों के ब्याह की जिम्मेदारी उठाएगी योगी सरकार, प्रत्येक बेटी की शादी में करेगी इतना खर्च


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )