बस्ती: लाइन हाजिर दरोगा की विदाई में पुलिसकर्मियों ने किया नागिन डांस, Video वायरल होने पर 15 सस्पेंड

यूपी के बस्ती जिले में गौर थाने पर बृहस्पतिवार को प्रमुख पद प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान लापरवाही में लिप्त पाए गए एसएचओ को एसपी ने लाइन हाजिर करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद थाने में धूमधाम से एसएचओ की फेयरवेल का आयोजन हुआ। जिसमे पुलिसकर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए। सभी ने एसएचओ को कंधे पर बैठकर घुमाया। वीडियो जब वायरल हुआ तो एसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, जो नाचते दिख रहे थे।


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को ब्‍लॉक प्रमुख पद प्रत्‍याशियों के नामांकन के दौरान बस्‍ती में जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामे की कई तस्‍वीरें उस दिन सामने आई थीं। कई स्‍थानों पर पुलिसकर्मियों के सामने ही जमकर मारपीट भी हुई। इसी दौरान कुछ लोग गौर ब्‍लॉक का गेट ढकेलकर अंदर घुस गए। इसके बाद पुलिस ने वहां लाठीचार्ज किया। बाद में डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। गुरुवार की देर शाम एसपी आशीष श्रीवास्तव ने शांति व्यवस्था कायम न रख पाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। पुलिस की मौजूदगी में बवाल होने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया गया।


जिसके बाद पुलिस कर्मियों SHO के लिए ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बैंड बाजा की धुन पर पुलिसवाले जमकर थिरके। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में थाने के सिपाही और दारोगा वर्दी में जुलूस निकालकर जयकारा और डांस करते दिखे। जब वायरल वीडियो पर सवाल उठे तो मामले का संज्ञान जिले के एसपी ने लिया।


ये हुए सस्पेंड

रात आठ बजे के करीब एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस बल पर अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में कार्यवाही कर दी। एसपी ने इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह, एसआई भीम सिंह, एसआई रिजवान अली, अजय सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्‍टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, रिक्रूट कांस्टेबल शुभम मिश्र, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, कीर्ति सिंह, ज्योति सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी को निलंबित कर दिया ।


Also read: वाराणसी: ड्यूटी से नदारद मिले 16 सिपाही और हेड कांस्टेबल, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )