फर्रुखाबाद में त्रिस्तरीय सुरक्षा में होगी मतगणना, सभी पंडालों में चप्पे चप्पे पर होगी पुलिस की नाकेबंदी

 

फर्रुखाबाद में सभी प्रेक्षकों के साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कल 10 मार्च को होने वाली मतों की गणना को लेकर आज सातनपुर मंडी मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना से संबंधित तैयारियो का जायजा लिया। अधिकारियों ने सभी विधानसभा वार मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्त तैयारियां युध्द स्तर पर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।

त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

अधिकारियों ने दावा किया कि मतगणना के दौरान पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सड़क से लेकर मतगणना पंडालों तक विशेष चौकसी बरती जाएगी। किसी भी कीमत पर भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। जिलाधिकारी संजय कुमार ने यह भी बताया कि मतगणना कर्मचारियों से लेकर वीआईपी लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिससे जाम की स्थिति न हो सके, सीसीटीवी कैमरों से भी मतगणना की निगरानी की जाएगी।

मतगणना स्थल पर फोन ले जाना है मना

अफसरों ने बताया कि मतगणना स्थल पर फोन ले जाना मना है। मीडिया कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मंडी में ही बनाए गए मीडिया सेंटर में एलईडी टीवी आदि की व्यवस्था की गई है। विधानसभा वार प्रत्येक राउंड की मतगणना की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त आरओ, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता

Also Read: UP: सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में ही पड़ेगा रहना

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )