फर्रूखाबाद: शादी का झांसा देकर सगी ममेरी ‘बहन’ का शोषण करता रहा मिराज, अब निकाह से इंकार

यूपी के फर्रुखाबाद में सगी ममेरी बहन से ही शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की खबर सामने आ रही है। दरअसल, तीन वर्ष पूर्व शादी तय होने के बाद से युवक लगातार युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। अब जब परिजनों ने निकाह की बात कही तो युवक ने  इंकार कर दिया। युवती कई दिनों से युवक के घर पर रह रही है। पुलिस से लिखित शिकायत करने के बाद आरोपी युवक पर पुलिस ने महज शान्ति भंग की कार्रवाई की। जबकि युवक के घरवाले लगातार युवती के घर वालों को धमकी तक दे चुके हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव भटासा निवासी मोहम्मददीन ने कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि उसकी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व मुहल्ला सधवाड़ा निवासी इस्लामुद्दीन मंसूरी के पुत्र मिराज के साथ उस समय तय हुई थी जब उनकी बहन खुशनाज के शादी समारोह में हम लोगों को बुलाया गया था। तब इन लोगों ने शादी की बात रखी थी। जिसके बाद दोनों लोगों की रजामंदी से शादी तय की गई थी।


चूंकि यह हमारी बहन के लड़के हैं इसलिए मिराज का मेरे घर आना जाना शुरू हो गया। जिससे मेरी पुत्री की उससे पटरी खाने लगी थी। वह उसे घुमाने के लिए भी ले जाया करता था। मैंने कई बार उससे मना भी किया कि मेरी पुत्री की अभी शादी नहीं हुई है तो उसने कहा कि वह मेरी मंगेतर हो चुकी हैं मैं इसी से ही निकाह करूंगा। निकाह का झांसा देकर मिराज ने मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए हैं।


इसके साथ ही वह मेरी पुत्री को अपने घर में महीनो रखता रहा। वर्तमान में भी उसके घर पर ही रह रही है जब मैंने कहा कि अब निकाह कर लो तो वह टालमटोले कर शादी से मना कर रहा है। इसका बड़ा भाई जावेद पुत्र इस्लामुद्दीन और उसके रिश्तेदारों का कहना है कि हमने अपनी बहन की शादी में पन्द्रह लाख रूपए खर्च किए थे। अगर तुम इतने दे पाओगे तो शादी करूंगा। ज्यादा जोर जबरदस्ती की तो हम लोग तुम्हारी पुत्री को जान से मार देंगे।


अब मिराज के परिवार वाले मेरी पुत्री के साथ अमानवीय व्यवहार कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। कई बार सम्भ्रान्त लोगों के बीच पंचायत भी हो चुकी है लेकिन मिराज तथा मिराज के बड़े भाई जावेद व जाहिद तथा परिवार वाले अब शादी के लिए इंकार कर रहे हैं। हम लोग कई बार घर गए तो गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर घर से भगाा देते हैं। वहीं दूसरी तरफ युवती की पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक मिराज का शान्तिभंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया।


पुलिस ने बताया ये

मामले में जानकारी देते हुए सीओ राजवीर सिंह गौड़ ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि शिकायतकर्ता और प्रतिवादी ममेरे भाई बहन हैं। युवती की मां लड़के वालों पर पुलिस का दबाव डालकर अपनी बेटी की शादी कराना चाहती है। मामले में लड़के की उम्र 23 वर्ष और लड़की की 22 वर्ष है। दोनों दिल्ली से दस दिन पहले ही आए हैं। शादी के लिए मिथ्या प्रार्थना पत्र दिया गया है।


Input – Abhishek Gupta


Also Read: शामली: मदरसा संचालक ने घर में घुसकर किया नाबालिग से रेप का प्रयास, जान से मारने की दी धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )