Home Police & Forces VIDEO: ‘तुम जानते नहीं हो मुझे, जूतों से मारेंगे दारोगा जी’, फर्रुखाबाद...

VIDEO: ‘तुम जानते नहीं हो मुझे, जूतों से मारेंगे दारोगा जी’, फर्रुखाबाद में खनन माफिया ने पुलिस को धमकाया

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह को जूतों से मारने और बिल्ला नोंच लेने की धमकी दी जा रही है। वहीं, धमकी देने वाले खनन माफिया व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सहित 14 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थाना कादरीगेट की आईटीआई चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

विवाद और फायरिंग की मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि 20 अगस्त की रात 12 बजे आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह गश्त पर थे। तभी थाने में सूचना मिली कि बेबर रोड़ पर विवाद और फायरिंग हो गयी है। गोली चलने की सूचना पर वह चीता मोबाइल के साथ मौके पर पंहुचे।

पुलिस पूछताछ कर रही थी कि तभी वहां आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र निवासी चिलसरा शमसाबाद अपने साथी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल निवासी भुवनपुर ताजपुर अमृतपुर, मनु चतुर्वदी पुत्र विमल निवासी नेकपुर चौरासी, अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश मिश्रा निवासी विजाधरपुर फतेहगढ़ व 8-10 अज्ञात के साथ मौजूद था।

दारोगा को घेरकर गाली-गलौज व अभद्रता

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जांच करने आगे चले गए, तभी दारोगा ने कहा की झूठी सूचना को सत्य बनाने का प्रयास क्यों कर रहे हो। यह सुनते ही इन सभी ने मिलकर चौकी इंचार्ज सुरजीत व सिपाहियों को घेर लिया। इसके बाद आरोपियों नें अभद्रता की गाली-गलौज करते हुए जान से मारनें की धमकी दी और सड़क जाम करने का प्रयास किया व सरकारी कार्य में बाधा पैदा की।

मुझे जानते नहीं, जूतों से मारेंगे दारोगा जी

वहीं, खनन माफिया सचिन ठाकुर ने कहा कि ये मुलायम सिह की सरकार नहीं हैं दारोगा जी। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मै तुम्हारा भूत बना दूंगा। तुम मुझे जानते नहीं हो जूतों से मारेंगे, तुम्हारे बिल्ले और शोर शराबा करने लगे। जिससे आम जनता में भय व्याप्त हो गया।

Also Read: लखनऊ: CM योगी ने खिलाड़ी कोटे में चयनित 233 सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- अब पारदर्शी तरीके से हो रहीं भर्तियां

दरअसल, सचिन ठाकुर व उसके साथी अवैध खनन का कार्य करते हैं। सचिन ठाकुर पर कई मुकदमे दर्ज हैं। रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व में सचिन ने एक तहसीलदार को धमकी दी थी जिसमे वह जेल गया था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। घटना के समय सिपाहियों ने वीडियो ग्राफी भी की जिसमे सभी सुनाई दे रहा और दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 186, 336, 353 व आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में नामजद होने पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर पर पार्टी स्तर से भी कार्यवाही की जा सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange