फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लाखों रुपए कीमती जेवरात व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। दरअसल, जिले में इस वक्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई का दौर चल रहा है। जिसके क्रम में मऊदरवाजा पुलिस ने बुधवार की देर रात गढ़िया के पास अंडरपास से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लाखों के जेवरात सहित अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आरोपियों ने चोरी की कई वारदातें कबूल की है।
पुलिस ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा के इंस्पेक्टर ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला धीमरपुरा निवासी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश, मोहल्ला नुनहाई निवासी शिवम राजपूत उर्फ बड़े पुत्र रामप्रकाश एवं मोहल्ला नौनमगंज निवासी मोनू राजपूत पुत्र हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने इन शातिर चोरों को ग्राम गढ़िया अंडर पास के निकट मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिनके पास 12070 रुपए, 5 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात व तमंचा कारतूस बरामद किए गए।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
इन चोरों का एक बड़ा गिरोह है। जमानत पर छूटकर यह लोग दिल्ली चले जाते हैं। जब यह लोग तारीख करने जिले में आते हैं सभी साथियों के सहयोग से चोरी की वारदातें करते हैं। ये चोर घरों में खाना भी खाते और गंदगी भी करते हैं जिससे पुलिस बाहर के गिरोह होने का संदेह करे। इन चोरों ने थाना मऊ दरवाजा एवं कोतवाली फर्रुखाबाद की 8 चोरी की वारदातों का इकबाल किया है।
थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों ( कीमत लगभग 05 लाख रूपये) सहित मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक @Ashokips68rr द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/B3QNfrzL0v
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) May 5, 2022
एक आरोपी का गैंगस्टर में भी चालान हो चुका है। आरोपी विवेक पर 24 शिवम पर 12 एवं मोनू पर 10 मुकदमे दर्ज हैं। अब इन चोरों के गिरोह का पंजीकरण कर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। संपत्ति की जानकारी कर जब्त कर ली जाएगी।
एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि चोरी के जेवरात खरीदने वालों की जांच की जाएगी उन लोगों के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि इन चोरों की फोटो खींच कर अपराधियों की एल्बम में लगाई जाए वार्ता के दौरान सीओ सिटी प्रदीप सिंह मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक @Ashokips68rr के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं में संलिप्त 03 शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों ( कीमत लगभग 05 लाख रूपये) सहित मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/zDxmKrcvbw
— fatehgarh police (@fatehgarhpolice) May 5, 2022
इन वारदातों को कबूला
मोहल्ला कछियाना निवासी विमलेश मिश्रा के किराएदार ब्रजेश कुमार अवस्थी के बंद मकान से नकदी जेवरात चोरी।
मोहल्लादीन दयाल बाग निवासी आमोद सिंह के बंद मकान से नकदी जेवरात चोरी।
नाला बघार गढिया स्थित रोहित के जनसेवा केंद्र से इनवर्टर बैटरी आज सामान चोरी।
ग्राम गढ़िया निवासी राकेश कुमार एवं महेश बाथम के घर से जेवरात व मोबाइल फोन चोरी
गढ़िया निवासी संयोग कुमार के घर से मोबाइल फोन व जेवरात चोरी।
ढिलावल निवासी नीरज कुमार के घर से मोबाइल फोन चोरी।
ढिलावल निवासी मुकेश कुमार के घर से मोबाइल फोन चोरी।
मोहल्ला शमशेर खानी निवासी सुरेश चंद के घर से जेवरात चोरी।
Input- अभिषेक गुप्ता
Also Read : Video: अकेले खड़े सिपाही को पीटकर दिखाई थी दबंगई, UP Police की खातिरदारी के बाद माफी मांगते नहीं थक रहे बदमाश