फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने छापा मारकर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं मौके से सात अवैध असलहा, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपियों को अब अरेस्ट करके जेल भेजा जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर शनिवार को फतेहगढ़ पुलिस और कंपिल थाना पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में पुलिस ने कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नंदे नगला में छापा मारा। यहां पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री मिली। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक देसी राइफल, 3 तमंचा, दो अधबने तमंचा, एक अधबना तमंचा 32 बोर बरामद किया। पुलिस को चार कारतूस भी मिले हैं।
आरोपियों को भेजा गया जेल
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया मौके से कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी भूरे, कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी गंगा सिंह और राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )