फर्रूखाबाद : थानाध्यक्ष ने कराया प्रेमी युगल का विवाह, दिया सुखी जीवन का आशीर्वाद

जिस थाने में पुलिस का डंडा बोलता हो, जहां देखने मात्र से अपराधियों की रूह कांपती हो, मंगलवार को उस थाने का माहौल ही दूसरा था। एक प्रेमी युगल जिसने साथ जीने और मरने की ठान ली थी, उन्हें जुर्म को खाक में मिला देने वाले कानून के मन्दिर में एक जो होना था। यहां घराती भी पुलिस थी और बराती भी पुलिस। दरअसल, फर्रूखाबाद में प्रभारी थानाध्यक्ष की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले मे माला डालकर कहा कि छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ साथी मरते दम तक। आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला…

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी सुग्रीव कुमार पुत्र प्रदीप कुमार का शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव फरीदपुर सैदबाड़ा निवासी अंजली पुत्री रामअवतार से प्रेम संबंध हो गये। समय के साथ-साथ दोनों के बीच प्रेम का रंग गाढ़ा होता गया। दोनों परिवारों को जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पहरा लगा दिया, घर वाले दोनों के लिए खलनायक बन गए। पहरे के बीच दोनों ने मिलना नहीं छोड़ा। प्रेमी प्रेमिका ने शादी करने का फैसला कर लिया।

सोमवार की रात्रि युवती अपने मां बाप से खून के रिश्ते को तोड़कर उस घर को छोड़कर चल दी, जहाँ उसने अपना बचपन गुजारा था। कस्बा फैजबाग पुलिस ने युवती और युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान प्रेमिका ने प्रेम कहानी बताकर अपने मन के इरादे जाहिर किए। मामला फैजबाग पुलिस को समझ नहीं आया, तो शमसाबाद थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। यहां भी प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद द्वारा प्रेमी युगल को अलग अलग बैठाकर मामले की जानकारी की गई।

थाने से किया गया युगल को विदा

पहले तो थानाध्यक्ष ने उनसे कहा कि वह अपने-अपने घर चले जायें, लेकिन प्रेमिका का कहना था शादी करेगी तो उसी के साथ करेगी, नहीं तो फांसी लगाकर जान दे देगी। प्रेमिका के प्रगाढ़ प्रेम और जिद को देखकर एक बार पुलिस भी सकते में आ गई। मौके पर प्रेमिका के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों द्वारा बेटी को समझाने का प्रयास किया गया, वह घर जाने की बजाए प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गयी। जिस पर नाराज युवती के परिजन मौके से चले गए। प्रेमी के परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष शमसाबाद से दोनों का प्रेम विवाह कराए जाने की गुहार की गई। जिस पर पुलिस ने शादी की तैयारियां शुरू कीं।

पंडित जी को बुलाया गया और हंसी खुशी के माहौल में प्रभारी थानाध्यक्ष शमसाबाद मनोज कुमार भाटी की मौजूदगी में शादी की गई। थाने में खुशियाँ मनाईं गयी और वर-वधू को ऐसे विदा किया गया जैसे शादी के मंडप से विदा होते हैं। सुग्रीव अंजली का हो चुका था और अंजली सुग्रीव की। दोनों की आँखों में खाकी के प्रति अपार सम्मान था और अच्छा काम करके पुलिस कर्मी भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।

Input- अभिषेक गुप्ता

Also Read: फर्रुखाबाद: आतंकी ओसामा बिन लादेन को आदर्श मानता है बिजली विभाग का SDO, कार्यालय में तस्वीर लगाकर लिखा- सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )