उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने दबिश देकर एक अवैध असलहा बनाने की फैवट्री का पर्दाफाश किया. इस दौरान कोतवाली फर्रुखाबाद एवं थाना मऊ राजा पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से 315 बोर के 2 तमंचे एवं 12 एवं 315 बोर के कई अधबने तमंचे कारतूस खोखा आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
छापेमारी में गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मुखबिर द्वारा बताए गए जिशान उर्फ बिल्ली को पुलिस टीम ने तमंचे के साथ पकड़ लिया गया. अवैध तमंचा व कारतूस को लेकर जिशान से जब जानकारी की गई तो उसने बताया कि अपने मित्र अनस से गुड़गांव देवी मंदिर के पास बगीचे से खरीदा था. पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपित जीशान की निशानदेही पर बताए हुए स्थान पर छापा मारा।
पुलिस के पहुंचते ही यह व्यक्ति भाग गया. जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम उसके पीछे गई. अनस को मौके से अवैध असलहा व कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि के साथ निगरानी में लिया गया. भागे व्यक्ति के बारे में पता चला है कि उसका नाम राहुल ठाकुर है जो रेलवे रोड क्षेत्र में रहता है.
पूछताछ में बताया ये
अनस ने पुलिस को बताया कि मैंने व राहुल ने ही बिल्ली को 6 हजार में तमंचा बेचा था हम लोग ऑर्डर मिलने पर तमंचा बना कर बेचते हैं पुलिस ने मौके से 315 बोर के 2 तमंचे एवं 12 एवं 315 बोर के कई अधबने तमंचे कारतूस खोखा आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. राहुल उर्फ छोटू ठाकुर लक्ष्मी टॉकीज की गली निवासी स्वर्गीय सुरेश का छोटा बेटा है राहुल घर पर ही बाइकों की मरम्मत करता है.
Input- Abhishek Gupta
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )