फर्रुखाबाद में इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब पीने से चाचा-भतीजे और उनके दोस्त की मौत हो गई थी। रविवार को पुलिस ने इस प्रकरण का चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। पूरी कहानी में ब्लैकमेलिंग और बदनामी के इर्द-गिर्द है। दरअसल, नरेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स ने बदला लेने के लिए शराब में जहर मिला दिया था। नरेंद्र का गांव की ही एक महिला से संबंध थे। जिसके बारे में मोनू को पता चल गया था। मोनू नरेंद्र को ब्लैकमेल करता था। मोनू ने उसकी फोटो वायरल कर दी थी, जिससे वह गांव में बदनाम हो गया। मोनू शराब पीने का आदी था, इसलिए उसे शराब में जहर मिलाकर पिलाने का प्लान बनाया। प्लान कामयाब हुआ। घटना वाले दिन नरेंद्र जहरीली शराब लेकर मोनू के साथ अंग्रेजी शराब के ठेके तक गया और शराब बदल दी थी। मोनू, उसके चाचा और दोस्त ने जैसे ही शराब का एक पैग पिया, तीनों कुर्सी से लुढ़क गए और मौत हो गई थी।
फोटो डिलीट करने के लिए 30 हजार रुपए दिए
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गांव की एक महिला से नरेंद्र शर्मा का प्रेम-प्रसंग हैं। महिला के साथ नरेंद्र ने आपत्तिजनक सेल्फी ली थी। मोनू के साथ उसका उठना-बैठना था। मोनू ने चोरी छिपे नरेंद्र के मोबाइल से फोटो ले ली। इसके बाद वो नरेंद्र को ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के लिए नरेंद्र ने 30 हजार रुपए भी दिए थे, लेकिन मोनू ने फोटो वायरल कर दी। इससे नरेंद्र की गांव में काफी बदनामी हुई। मोनू बार-बार नरेंद्र से शराब पीने के लिए रुपए भी मांगता रहता था।
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बनाया हत्या का प्लान
ब्लैकमेलिंग से छुटकारा पाने के लिए नरेंद्र ने मोनू को मारने का प्लान बनाया। नरेंद्र ने अंग्रेजी शराब की दुकान से इंपीरियल ब्लू की हाफ बोतल खरीदी। इसके बाद उसमें जहर मिला दिया। घटना के दिन मोनू ने नरेंद्र से शराब की व्यवस्था करने को कहा। उसने मोनू को ट्यूबबेल पर मिलने के लिए बुलाया। वहां से नरेंद्र जहरीली शराब छिपाकर अपने साथ ले गया। दोनों बाइक से शंकरपुर मॉडल शॉप से शराब लेने गए। यहां पर नरेंद्र ने शराब बदल दी। जिसे पीने से मोनू , उसका चाचा और चाचा के दोस्त की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ राजवीर सिंह गौर और एसओजी प्रभारी बलराज भाटी आदि की टीम ने घटना खुलासा किया है।
क्या है मामला?
दरअसल, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव अहिमलापुर में गुरुवार शाम इंपीरियल ब्लू शराब पीन से चाचा-भतीजा सहित तीन की मौत हो गई थी। जितेंद्र, मोनू और ओमकार ने अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब मंगवाई थी। एक-दो पैग ही पिया था, तभी कुर्सी से नीचे गिर गए। तत्काल परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना में सेल्समैन श्यामपाल पुत्र हाकिम सिंह निवासी भोजपुर, महेश सिंह पुत्र श्रीपति सिंह निवासी बसाव चोलापुर बनारस (गोदाम प्रभारी) व ठेकेदार विनोद कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी मुरहास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।
इनपुट – अभिषेक गुप्ता
Also Read: UP Election 2022: अंतिम चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )