नव वर्ष 2023 के प्रथम माह जनवरी तक, 2022 के अंतिम महीने दिसंबर से शुरू हो रही स्थानीय नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया लगभग पूरी हो जाएगी। संभवतः चुनावी नजरिए से या फिर जिले की कानून व्यवस्था को सही बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिले के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर कर दिए। अभी कुछ दिनों पूर्व ही 56 पुलिस कर्मियों के तबादले के बाद शनिवार को 12 चौकी प्रभारियों सहित 29 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी गई है।
इनको मिला तबादला
जारी तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद की न्यायालय सुरक्षा प्रभारी पद पर तैनाती की गई। रेलवे रोड चौकी इंचार्ज दिनेश यादव को कोतवाली फर्रुखाबाद से संबद्ध किया गया। इसी प्रकार आईटीआई चौकी प्रभारी मोहम्मद सरताज को थाना कंपिल स्थानान्तरित किया गया है। पल्ला चौकी इंचार्ज उदयवीर का थाना अमृतपुर के लिए तबादला किया गया। कर्नलगंज चौकी इंचार्ज रहमत खान को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया। याकूतगंज चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार को थाना कमालगंज भेजा गया। सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी सोहेल खान को थाना मऊदरवाजा का वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर नयी तैनाती दी गयी है।
इसी प्रकार सिविल लाइन चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ से संबद्ध किया गया। मेडिकल चौकी इंचार्ज नितिन कुमार यादव को कोतवाली कायमगंज भेजा गया। बीबीगंज चौकी इंचार्ज मुनीर खान का थाना नवाबगंज के लिए तबादला किया गया। पखना चौकी इंचार्ज किरण पाल नागर को बीबीगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना अमृतपुर की महिला उपनिरीक्षक सुधा पाल की सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।
तबादला सूची के अनुसार थाना कंपिल के उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी को रेलवे रोड चौकी का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह की आईटीआई चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। थाना कमालगंज के उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रजापति को याकूतगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया। थाना मऊदरवाजा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा की सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।
कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार कश्यप को कायमगंज मंडी चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कायमगंज मंडी चौकी प्रभारी अनिल कुमार शर्मा को पांचाल घाट पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पल्ला चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्ति की गई।
लिस्ट में शामिल है इनका भी नाम
कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को बजरिया पुलिस चौकी का इंचार्ज बनाया गया। थाना अमृतपुर के उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल की मेडिकल चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रामाशंकर पांचाल की पखना पुलिस चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई। मीडिया सेल प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत कुमार की कर्नलगंज चौकी इंचार्ज पद पर तैनाती की गई।
थाना अमृतपुर के दरोगा प्रमोद कुमार यादव को थाना नवाबगंज थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक र्न सिंह को थाना अमृतपुर भेजा गया। सेशन हवालात के उपनिरीक्षक विवेक कुमार का तबादला थाना नवाबगंज किया गया। जोनल रिजर्व में नियुक्त उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव को कोतवाली फर्रुखाबाद भेजते हुए, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक सुरेश सिंह की जोनल रिजर्व में नियुत्ति की गई। यूपी 112 से उपनिरीक्षक आदित्य कुमार को सेशन हवालात पर तैनात किया गया है।
Input- अभिषेक गुप्ता
Also Read : बागपत में चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे पुलिसवाले, SP ने 2 SHO समेत तीन को किया लाइन हाजिर

















































