फर्रुखाबाद : कानून व्यवस्था के मद्देनजर SP का बड़ा कदम, 103 सिपाहियों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों के चलते लगातार अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किये जा रहे हैं. दरअसल, सरकार चाहती है कि चुनाव से पहले प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सुधारना चाहती है. हाल ही में बड़ी तादाद में फर्रुखाबाद में मंगलवार देर रात्रि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने 103 कांस्टेबलों के तबादले कर दिए. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिसकर्मियों को तत्काल ज्वाइनिंग स्थल पर रवानगी के आदेश दिए हैं.

इनको मिला तबादला

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल कन्हैयालाल यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, विवेक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, हुकुम सिंह यूपी 112 से थाना राजेपुर, गौतम चन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, सुरेशचन्द्र यूपी 112 से थाना शमसाबाद, गोपाल सिंह यूपी 112 से थाना कमालगंज, रणजीत सिंह यूपी 112 से थाना फतेहगढ़, अनिल कुमार यूपी 112 से थाना कम्पिल, मु0आरक्षी ना0पु0 प्रवेन्द्र सिंह यूपी 112 से थाना नवाबगंज, उपदेश कुमार यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, अशोक कुमार यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, सन्दीप कुमार यूपी 112 से थाना मेरापुर स्थानान्तरित किए गए.

इसी प्रकार कांस्टेबल हरीशंकर यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, धीरजकुमार यूपी 112 से कोतवाली फर्रुखाबाद, अखिलेश कुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज, अक्षय कुमार यूपी 112 से थाना मेरापुर, विशुन दयाल यूपी 112 से थाना अमृतपुर, अनवर अली यूपी 112 से थाना नवाबगंज, सूरज सिंह यूपी 112 से कोतवाली फर्रुखाबाद, राजकुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज, ललित कुमार यूपी 112 से फतेहगढ़, अरविन्द कुमार यूपी 112 से थाना जहानगंज, नीरज कुमार यूपी 112 से थाना अमृतपुर, रविकान्त यूपी 112 से थाना राजेपुर, शैलेश यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, सचिन कुमार यूपी 112 से थाना नवाबगंज, नन्दलाल यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, विपिन कुमार यूपी 112 से थाना अमृतपुर, अमित कुमार यूपी 112 से थाना राजेपुर, अनिल कुमार यूपी 112 से थाना राजेपुर, दलवीर सिंह यूपी 112 से थाना शमसाबाद, गीतम सिंह यूपी 112 से थाना कमालगंज, हासिम खाँ यूपी 112 से थाना मोहम्मदाबाद, अनिल कुमार यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, योगेन्द्र सिंह यूपी 112 से थाना मऊदरवाजा, संजीव कुमार यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, विजय किरन यूपी 112 से थाना कम्पिल, सौरभ कुमार यूपी 112 से थाना फर्रुखाबाद, राजीव कुमार यूपी 112 से थाना कम्पिल, शिव कुमार यूपी 112 से थाना कमालगंज तथा पुष्पेन्द्र सिंह यूपी 112 से थाना नवाबगंज के लिए स्थानान्तरित किए गए.

आरक्षी वेदप्रकाश थाना नवाबगंज से यूपी 112, अखिलेश कुमार थाना शमसाबाद से से यूपी 112, धनीराम पुलिस लाइन से यूपी 112, अतिवल सिंह पुलिस लाइन से यूपी 112, अनिल कुमार गौतम पुलिस लाइन से यूपी 112, नरेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से यूपी 112, अवनीश कुमार पुलिस लाइन से यूपी 112, बृजेश कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, अमित सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, विकास कुमार थाना मऊदरवाजा से यूपी 112, सचिन पौनिया थाना मऊदरवाजा से यूपी 112, विक्रम ङ्क्षसह थाना मऊदरवाजा से यूपी 112, नितिन थाना अमृतपुर से यूपी 112, किरण पाल थाना नवाबगंज से यूपी 112, देवेन्द्र सिंह थाना नवाबगंज से यूपी 112, मनोज कुमार थाना कमालगंज से यूपी 112, वीरेश कुमार थाना कमालगंज से यूपी 112, अंकित शर्मा थाना कमालगंज से यूपी 112, अनुज नरुका थाना कमालगंज से यूपी 112, शिवलाल मौर्य थाना कमालगंज से यूपी 112, विपिन कुमार थाना कम्पिल से यूपी 112, अंकित विश्नोई थाना राजेपुर से यूपी 112, सुमित सिंह थाना मेरापुर से यूपी 112, पूजा रानी थाना मेरापुर से यूपी 112, अनुराग लाम्बा थाना मऊदरवाजा से यूपी 112, जितेन्द्र सिंह थाना कमालगंज से यूपी 112, मुलायम सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, गणेश प्रसाद कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, बलराम सिंह कोतवाली फतेहगढ़ से यूपी 112, महेन्द्र सिंह थाना मोहम्मदाबाद से यूपी 112, महेश सिंह थाना शमसाबाद से यूपी 112, मोहम्मद इरफान थाना मेरापुर से यूपी 112, रामकुमार थाना कम्पिल से यूपी 112, नीरज कुमार यादव पुलिस लाइन से यूपी 112, धर्म सिंह पुलिस लाइन से यूपी 112, उमेश कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, दीवान सिंह कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, मोहम्मद इजरान खान कोतवाली फर्रुखाबाद से यूपी 112, भीमसेन कोतवाली फतेहगढ़ से यूपी 112, विश्वेन्द्र कोतवाली फतेहगढ़ से यूपी 112 के लिए तबादले पर भेजे गए.

इसी प्रकार रजत तिवारी थाना अमृतपुर से यूपी 112, धीरेन्द्र सिंह थाना मेरापुर से यूपी 112, विष्णु सिंह थाना कम्पिल से यूपी 112, अमित थाना नवाबगंज से यूपी 112, सचिन कुमार थाना नवाबगंज से यूपी 112, जुनैद खाँ थाना राजेपुर से यूपी 112, आरक्षी योगेन्द्र थाना राजेपुर से यूपी 112, चरित्र चौधरी थाना राजेपुर से यूपी 112, विपिन कुमारथाना जहानगंज से यूपी 112, मोहम्मद वसीम थाना मोहम्मदाबाद से यूपी 112, सुरतजीत सिंह थाना मोहम्मदाबाद से यूपी 112, मोहम्मद यूसुफ थाना अमृतपुर से यूपी 112, मोहित कुमार थाना शमसाबाद से यूपी 112, विमल कुमार मौर्य थाना शमसाबाद से यूपी 112, कमल किशोर थाना कायमगंज से यूपी 112, नरेन्द्र शर्मा थाना मोहम्मदाबाद से यूपी 112, आरक्षी धनेन्द्र कुमार को थाना अमृतपुर से यूपी 112 के लिए स्थानान्तरित किया गया है. आरक्षी अमरदीप उज्ज्वल को पेशी कलाँ से सीसीटीएनएस थाना जहानगंज, आरक्षी दुर्गेश कुमार को पुलिस लाइन से वीआईपी सेल, मुख्य आरक्षी करन सिंह को पुलिस लाइन से सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी प्रवीन कुमार को पुलिस लाइन से एसओजी टीम तथा मुख्य आरक्षी शेख चाँद को पुलिस लाइन से सदर मालखाना के लिए स्थानान्तरित किया गया.

INPUT- ABHISHEK GUPTA

ALSO READ : मुरादाबाद में डकैत कलुआ की घोड़ी खोज रही बरेली पुलिस, बेहद दिलचस्प है वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )