फर्रुखाबाद: मतदान केंद्र के EVM में सपा का चुनाव चिह्न साइकिल गायब, ओपी राजभर के आरोपों का पुलिस ने किया खंडन

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) में मतदान(Voting) के तीसरे चरण(3rd Phase) में कानपुर(Kanpur) समेत 16 जिलों में रविवार सुबह से चुनावी महासमर(UP Election) शुरू हो चुका है। यहां 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों(59 Assembly Seats) पर मतदान जारी है। इसी क्रम में कई जगहों से गड़बड़ी की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, फर्रुखाबाद के एक मतदान केंद्र पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि ईवीएम मशीन में साइकिल का निशान है ही नहीं। जिसके बाद अब पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने आरोप का खंडन किया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद में अमृतपुर, भोजपुर, फर्रुखाबाद सदर तथा कायमगंज सीट पर मतदान प्रात: सात बजे शुरू हो चुका है। कई जगह से गड़बड़ियों की शिकायत सामने आ रही है। नवाबगंज के विकास खण्ड के अमृतपुर विधानसभा में लगने वाले ग्राम किराचन के बूथ संख्या 38 की ईवीएम मशीन में साइकिल का निशान ही गायब है। जिस पर मतदाताओं ने शिकायत की। मौजूद अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उनका कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते। मामला सामने आते ही अमृतपुर से सपा प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए हैं। अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र यादव ने पहुंचकर मतदाताओं से जानकारी ली। उन्हें भी वहां पर मौजूद अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वहीं ओपी राजभर ने भी ट्वीट करके यही आरोप लगाए थे।

 

फतेहगढ़ पुलिस ने किया अफवाह का खंडन

मामला सामने आते ही फतेहगढ़ पुलिस ने जांच की। जिसके बाद बयान जारी किया गया कि थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन में बूथ संख्या 38 से सूचना प्राप्त हुई कि सपा का चुनाव चिह्न साइकल पर बटन दबाने पर चुनाव चिह्न दिखता नहीं है। इस सूचना पर संबंधित इंजीनियर व पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना असत्य है। गाँव का कुलदीप यादव पुत्र वीरेंद्र यादव उम्र 32 साल ने अपने मोबाइल नंबर ……. से सूचना दिया कि प्रत्याशी का फोटो नहीं दिख रहा है, लेकिन ईवीएम मशीन में प्रत्याशी का फोटो नहीं, बल्कि चुनाव चिह्न दिखता है। जाँच के उपरांत सूचना असत्य पाई गई। सुचारु रूप से निष्पक्ष मतदान बूथ संख्या 38 ग्राम कीराचन में चल रहा है।”

Also Read: UP Assambly Election 2022: तीसरे चरण में होगा 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान, बूथ पर जाने से पहले जान लें ये अहम नियम

Input – Abhishek Gupta

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )