फतेहपुर की हिंदू युवती को सलमान अली ने मामू संग किया किडनैप, मुंबई ले जाकर कराया जबरन धर्मांतरण, अब निकाह की तैयारी, VHP ने दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में धर्मांतरण (Conversion) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक सलमान अली (Accused Salman Ali) पर आरोप है कि उसने अपने 2 साथियों के साथ पहले हिंदू युवती को किडनैप कर मुंबई ले गया और फिर उसका जबरन धर्मांतरण करा दिया। यही नहीं, आरोपी अब युवती से निकाह करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, जब किडनैप युवती ने फोन पर अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो वे थाने पहुंच गए और आरोपी सलमान अली, रमजान अली समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, पुलिस की लापरवाही पर हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र पांडेय का आरोप है कि धर्मांतरण जैसे गंभीर मामले में भी पुलिस लापरवाही की हदें पार कर रही है। अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए वीएचपी सड़कों पर उतकर आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

Also Read: बरेली: इस्लाम छोड़ शहनाज ने अपनाया हिंदू धर्म, फिर अजय से रचाई शादी, अब भाई वाजिद दे रहा टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी

मामू रमजान के साथ मिलकर किया किडनैप

यह पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के चितनपुर गढ़ा गांव का है। इस गांव के ही रहने वाले एक फल विक्रेता की 20 वर्षीय बेटी को किडनैप किया गया है। वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। 9 दिसंबर को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकलती थी। इसके बाद वह गर नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

इस बीच 12 दिसंबर को मां के मोबाइल पर बहन का फोन आया और वह बोली कि उसे दराईपुर गांव का रहने वाला सलमान अली अपने मामू रमजान और एक दोस्त की मदद से किडनैप कर मुंबई ले आया है। यहां उसका जबरन धर्मांतरण कराकर अब उससे निकाह करने की तैयारी में जुटा है।

Also Read: अमरोहा: उरमान ने 9वीं कक्षा की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया और बनाए संबंध, फिर दोस्तों ने कार में किया गैंगरेप

इसके बाद भाई ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि, प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने बताया कि पुलिस की टीम गठित कर मुंबई भेजी जाएगी। युवती को बरामद किया जाएगा और बयान दर्ज कर फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )