उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में ललौली थाना क्षेत्र के गांधी नगर चर्च में धर्मांतरण (Conversion) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि चर्च का पादरी हिंदुओं को 10 हजार रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा था। वहीं, बजरंग दल के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चर्च से एक रजिस्टर मिला है, जिसमें चर्च के 1352 सदस्यों के नाम लिखे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी लोग अपना धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। वहीं, पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पादरी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चर्च में धर्मांतरण की सूचना के बाद बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे बजरंग दल के लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। पुलिस ने मौके पर राजकुमार, लवलेश गुप्ता, निर्मला, कमलेश, नीलम समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए।
Also Read: उन्नाव में 5 साल के हिंदू लड़के का मौलवी ने जबरन किया खतना, बोला- कोई पूछे तो कहना चोट लगी है
पुलिस को लोगों ने बताया कि पहले चर्च में प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है। यहां प्रार्थना में सिर्फ ईसाई धर्म को ही सर्वश्रेष्ठ बताया जाता हैं। बाकी धर्मों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती है। पादरी बीमार लोगों को झाड़-फूंक कर पानी पिलाते हैं और उनकी समस्याओं के निस्तारण करने की बात कहकर आकर्षित करते हैं। जब लोग उनके विश्वास में आ जाते हैं तो उन्हें 10 हजार रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते है।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी वीरसिंह ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित चर्च में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई, कस्बे की मधु शुक्ला की तहरीर पर देवी-देवताओं पर गलत टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और प्रलोभन देकर जबरन धर्मांतरण कराए जाने की धाराओं में चर्च के पादरी जयलाल सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी ने बताया कि चर्च के पादरी और उसके सहयोगी किशोरी लाल गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )