उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehupur) जिले के खागा कोतवाली इलाके में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम समुदाय का युवक फिल्मी अंदाज में अपने साथियों के साथ रात के वक्त हिंदू परिवार के एक घर में घुसा और उनकी नाबालिग बेटी को किडनैप कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अपहरण और साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर, जिले में एक महीने के भीतर लव जिहाद और धर्मांतरण (Conversion) के कई मामले सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मोर्चा खोल दिया है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि अब फतेहपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में मुस्लिम युवकों पर केस तो दर्ज करती है, लेकिन गजवा-ए-हिंद संगठन की आड़ में जिले के मस्जिद और मदरसों में लव जिहाद का रैकेट चलाने वाले मौलवी को गिरफ्तार नहीं करती है।
हालांकि, खागा कोतवाली पुलिस ने इस मामले में किडनैप लड़की की पिता की तहरीर पर मुख्य आरोपी शोएब, सुहैल, सलमान, कल्लू और नूरजहां के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण व साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
फतेहपुर के खागा कोतवाली में लव ज़िहाद का एक और मामला आया सामने, हिन्दू लड़की को बहला कर अपहरण व धर्म परिवर्तन का आरोप, मुस्लिम युवक शोएब समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नाबालिग #BreakingNews #FatehpurCrime #HindiNews #WIN @dmfatehpur @Uppolice @fatehpurpolice pic.twitter.com/soCVJvovk7
— Watch India Now (@WatchIndiaNow) April 13, 2022
इस घटना में शामिल मुस्लिम महिला नूरजहां पर आरोप है कि उसने हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर उसका ब्रेनवॉश किया। मामेल में जब पुलिस अफसरों के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वह आधिकारिक बयान देने से बचते रहे।
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेता वीरेंद्र पांडे ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ये लव जिहाद का कोई सामान्य मामला नहीं है। जिले में मुस्लिम संगठन ग़जवा-ए हिंद से जुड़े मौलवी इस्लामिक विद्यालयों और मस्जिद-मदरसों के आड़ में लव जिहाद और धर्मांतरण का रैकेट चल रहें है। दिल्ली, गाज़ियाबाद जैसे महानगरों में हिन्दू लड़कियों को लेजाकर जबरन धर्मांतरण करवा रहें है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )