उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग दलित लड़की (Minor Dalit Girl) से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने पहले तो उनकी लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो को दिखाकर वह पिछले डेढ़ साल से लड़की को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा। लेकिन, जब लड़की से संपर्क टूट गया आरोपी मोईन उर्फ शालू ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आरोपी ने दोस्तों से भी कराया रेप
पीड़िता ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के मोईन उर्फ शालू नामक युवक ने पहले तो उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे एक मकान में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
Also Read: मेरठ: फेसबुक पर दोस्ती, फिर 2 साल तक दुष्कर्म, शादी की बात पर अयान के परिजनों ने युवती को जमकर पीटा
पीड़िता ने बताया कि आरोपी मोईन ने अपने दोस्तों से भी उसका रेप कराया। जब वह विरोध करती थी तो उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता। ये सिलसिल डेढ़ साल तक चला। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा।
पीड़ित के मुताबिक, पिछले दिनों उसने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने घर में आत्महत्या करने की कोशिश की।लेकिन उसके परिजनों ने उसे बचा लिया। इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई। उधर, पीड़िता से संपर्क टूटते ही आरोपी मोईन उर्फ शालू ने अश्लील वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल साइटों पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी मोईन के खिलाफ एससी-एसटी, पॉक्सो एक्ट, धारा 376 व आईटी एक्ट ते तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )