आमिर खान के साथ रिलेशनशिप पर खुलकर अपनी बात रख चुकी हैं फातिमा सना शेख, कही थी ये बात

बॉलीवुड: शनिवार को ही अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी करके ये घोषणा की थी कि शादी के 15 साल बाद दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। जिसके बाद अब आमिर के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं फातिमा सना शेख का नाम कांड उछाला जा रहा है। लोग आमिर और किरण के तलाक की वजह फातिमा को मान रहे हैं। इससे पहले भी इस मामले में सवाल उठ चुके हैं तब भी फातिमा ने सामने आकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस उड़ती हुई बातों पर अपना रिएक्शन दिया था।


जब अफवाहों पर फातिमा ने लगाई थी रोक

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले आमिर खान और फातिमा शेख के अफेयर की अफवाहों के बीच अभिनेत्री ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले मुझे ये बातें परेशान करती थीं, जिससे मैं प्रभावित होती थी। मुझे बुरा लगता था। क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है। अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं। वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं। लोगों की इन बातों को पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं। मैं दुखी होती थी और सोचती थी कि लोग गलत बात न करें, लेकिन इतनी बातों को सुनने के बाद मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है, लेकिन ये भी सच है, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं।


फातिमा ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। फिल्म चाची 420 में वह कमल हासन और तब्बू की बेटी के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में फातिमा के किरदार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद  वह ‘बड़े दिलवाला’ और ‘वन टू का फोर’ फिल्मों में नजर आई थीं।  वन टू का फोर में शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में थे। इसके बाद फातिमा ने तेलुगू फिल्म में भी काम किया। फिर बतौर लीड रोल काम करने का मौका फातिमा को फिल्म दंगल से मिला।इस फिल्म के जरिए फातिमा और सान्या मल्होत्रा दोनों ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर कदम रखा। फिल्म में दोनों आमिर खान की बेटी के किरदार में नजर आई थीं। फातिमा और सान्या को इस फिल्म के जरिए खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद फातिमा, आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आई थीं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी वायरल हुई थीं। हालांकि आमिर ने उनपर कभी रिएक्ट नहीं किया था लेकिन फातिमा ने जरूर अपना रिएक्शन दिया था।



शनिवार को किया तलाक का ऐलान

बता दें कि आमिर और क‍िरण राव ने शनिवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने खुद के अलग होने की बात दुन‍िया के सामने रख दी। आमिर और कि‍रण ने तलाक पर जारी साझा बयान में कहा है, ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे- अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे।


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )