उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक महिला सिपाही के ट्रेन की चपेट में आने से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव बघियाना निवासी महिला कांस्टेबल खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. हादसे में उनके एक बायां पांव और बायां हाथ कट गया. जबकि दूसरा पांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन के दौरान काट दिया गया.
रेलवे स्टेशन पर मौजूद राजकीय रेलवे पुलिस बल और अन्य लोगों ने जैसे-तैसे शोर मचाकर ट्रेन को रुकवाया और महिला सिपाही को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
Also Read: मथुरा: IPL मैच में सट्टा लगाते धरे गये बीजेपी नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलीगढ़ शहर के बघियाना गांव की रहने वाली महिला सिपाही मिथलेश कुमारी बीते सोमवार को गाजियाबाद से ड्यूटी करके लौट रही थीं. वह गाजियाबाद से करीब 3 बजे लिच्छवी एक्सप्रेस से खुर्जा जंक्शन के लिए बैठी थीं. शाम करीब 4 बजे खुर्जा जंक्शन पर उतरते समय उनका पांव फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गईं. हादसे के बाद मिथलेश को खुर्जा के एक निजी हॉस्पिटल में ले जा गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
Also Read: मेरठ: दारोगा के बेटे और बहू को भाजपाइयों ने बीच सड़क में पीटा, महिला के कपड़े फाड़े, मचा हंगामा
आपको बता दें कि 27 वर्षीय मिथलेश कुमारी की वर्ष 2012 में यूपी पुलिस में नौकरी लगी थी. मिथलेश कुछ महीने पहले ही गाजियाबाद पोस्ट होकर आई हैं और वर्तमान में गाजियाबाद कोर्ट में उनकी ड्यूटी है. मिथलेश की शादी दो वर्ष पहले नोएडा के दनकौर कस्बे में हुई है. बताया जा रहा है कि बघियाना में मिथलेश की भाभी की तबियत खराब हो गई थी. इसी वजह से वह पिछले 15 दिनों से अपने मायके से ही गाजियाबाद ड्यूटी देने जा रही थीं. उनके साथ हुए इस हादसे के बाद से मायके और ससुराल वालों में कोहराम मच गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )