महिला का ह्रदय कितना कोमल होता है ये उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिला. पुलिस की ड्यूटी करते हुए एक माँ अपने फर्ज को किस प्रकार निभा रही है. ये आप तस्वीरों में साफतौर पर देख सकते है. सभी को पता है कि पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है, जहाँ त्यौहार हो या कोई भी खुशियों का दिन, पुलिस जनता की खुशियों को मनाने के लिए उनकी सुरक्षा में तैनात रहकर अपनी खुशियों का गला घोंटती है. उसी प्रकार महिला सिपाही को अपने नन्हे-मुन्ने बच्चे की परवरिश और देखभाल भी करनी है और वर्दी का फर्ज भी अदा करना है.
![Image may contain: 2 people, people standing and outdoor](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/59479896_331087317530939_5290623517887299584_n.jpg)
Also Read: महोबा: पुलिस जीप के सामने आया आवारा जानवरों का झुंड, ड्राइवर की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल
कहते है महिला का जीवन कठिन होता है और ह्रदय कोमल. ये बात आज प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही में देखने को मिली. इस तपन भरी गर्मी में अपने बच्चे को संभालने से लेकर अपनी वर्दी का फर्ज भी पूरी तरह से निभाना कोई इस माँ से सीखे. चुनावी ड्यूटी में तैनात इस महिला सिपाही को एक तरफ अपने बच्चे की फिकर है तो दूसरी तरफ ड्यूटी की चिंता भी है. लेकिन, दोनों का संतुलन बनाते हुए लगातार ड्यूटी करती इस महिला सिपाही को दिल से सलाम.
तस्वीरों में देखते सकते है कि महिला सिपाही का बच्चा गर्मी से बेहाल है. वह अपने बच्चे का चेहरा पोछ रही है, पानी पिला रही है. लाड़-प्यार भी कर रही है और ड्यूटी भी निभा रही है. बच्चा परेशान है तो गोद में भी ले रही है. ये नजारा प्रतापगढ़ के कुंडा में देखने को मिला, जिसे देखकर आंखे नम हो गयी.
![Image may contain: one or more people and outdoor](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/58909937_331087290864275_1310067486019813376_n.jpg)
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )