उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग से कई तरह की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो न्यूज सामने आ रही है, जो बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल बदायूं जिले में तैनात सिपाही की दोस्त ने कलाई की नस काट ली. मंगलवार देर रात सिपाही युवती को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. अस्पताल ने युवती का नाम व पता दर्ज कराया और यह भी अपने हाथ से लिखा कि युवती उसकी दोस्त है. युवती ने खुद हाथ काटा है. इसके बाद स्टॉफ ने उसका इलाज शुरू किया. वहीं युवती के परिजनों के आने के बाद सिपाही वहां से भाग गया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले में तैनात सिपाही की दोस्त ने कलाई की नस काट ली. मंगलवार देर रात सिपाही युवती को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा. इमरजेंसी मेडिकल अफसर को उसने अपना नाम कांस्टेबल रवींद्र चौधरी बताया और कहा कि वह सिविल लाइंस थाने में तैनात है. उसने अपना सरकारी नंबर भी बताते हुए युवती का इलाज करने को कहा और चुपचाप वहां से खिसकने लगा. हालांकि स्टाफ से झड़प और विरोध के चलते उसने पीआईबी (पुलिस इंफार्मेशन बुक) में 23 वर्षीय युवती का नाम व पता दर्ज कराया और यह भी अपने हाथ से लिखा कि युवती उसकी दोस्त है.
एसएसपी ने किया तलब
मामला सामने आने के बाद सिटी सर्किल के लिंक अफसर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने एसएसपी डॉ ओपी सिंह को पूरी स्थिति बताई तो सिविल लाइंस थाने में तैनात इस सिपाही को कप्तान ने आधी रात में तलब कर लिया. यहां सिपाही साफ मुकर गया कि उसने किसी को भर्ती कराया है. उसका कहना था कि कोई अन्य सिपाही उसके नाम से युवती को ले गया है. हालांकि पूरा प्रकरण जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ALSO READ : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, परिवार समेत CDS बिपिन रावत भी थे सवार, 4 अफसर शहीद