सुमन राव के सिर पर सजा Femina Miss India 2019 का सुनहरा ताज, ये हसीनाएं बनी रनर अप

बॉलीवुड: इस साल के फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब सुमन राव ने हासिल कर लिया है. राजस्थान की रहने वाली सुमन राव 22 साल की हैं और अभी सीए की तैयारी कर रही हैं. शनिवार को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. जिसमें सुमन राव ने बाजी मार ली और वह फेमिना मिस इंडिया 2019 बन गईं. मिस इंडिया विनर 2019 सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया.


इस इवेंट में बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची थीं. फिल्म मेकर करन जौहर, एक्टर मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिनाले को होस्ट किया. वहीं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्ट्रेस दिया मिर्जा और नेहा धूपिया शो को जज कर रही थीं.




https://www.instagram.com/p/ByvaWiOngtg/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BywAASgnWcN/?utm_source=ig_embed

सुमन राव ने चार्डेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है. सुमन का कहना है कि वो जीवन में उन चीजों को करने की भी हिम्मत रखती हैं जिन्हें लोग अनिश्चित मानते हैं. उनके मां-बाप ने सुमन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. सुमन कहती हैं कि ये उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धित है.


Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर की बेहद डर्टी पोज़ वीडियो, कैप्शन में लिखा- मैं रोज दूध पीती हूँ, और आप ?


फेमिना मिस इंडिया 2019 प्रतियोगिता में देशभर की तीस सुंदरियों ने भाग लिया. हुमा कुरैशी, चित्रागंदा सिंह, रेमो डिसूजा, आयुष शर्मा, मुकेश छाबरा, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया सहित कई बड़े फिल्मी सितारे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.


Also Read:अभिनंदन का मज़ाक उड़ाने वाले ऐड पर पूनम पांडे का पाकिस्तान को करारा जवाब, ब्रा खोलकर कहा- एक क्यों ?… दो कप लो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )