Christmas 2020: सिर्फ हरा ही नहीं इस रंग का क्रिसमस ट्री भी माना जाता है बेहद शुभ

स्पेशल न्यूज़: दिसंबर का महीना जैसे ही शुरू होता है वैसे ही क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं. क्रिसमस में सबसे ज्यादा डेकोरेशन को अहम माना जाता है. यही नहीं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो क्रिसमस ट्री को घर में खूब मन से सजाते हैं जो काफी अच्छा भी माना जाता है. इसके अलावा कई लोगों को यह तक नहीं पता होता है कि क्रिसमस ट्री सिर्फ घर के किसी कोने को सजाने की चीज नहीं है. आप इसकी मदद से अपने घर में खुशहाली और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी भर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार क्रिसमस ट्री को सजाते हुए किन बातों का ध्यान में रखकर आप अपनी लाइफ को सफल और खुशहाल बना सकते हैं.


फेंगशुई के अनुसार क्रिसमस ट्री सजाते हुए ध्यान रखें ये जरूरी बातें-


  1. क्रिसमस ट्री को सजाते समय उस पर सांता का एक गुड्डा जरूर लगाएं. ऐसा करने से आने वाला साल आपके लिए खुशियों से भरे कई मौके लेकर आता है.
  2. फेंगशुई के मुताबिक घर की बैठक में क्रिसमस ट्री को नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से परिवार वालों के बीच कड़वाहट आती है.
  3. अगर आप इसे बैठक में ही सजाना चाहते हैं तो ट्री को गोल्डन रंग की लाइट से सजाएं, इससे अशुभ प्रभाव खत्म हो जाता है.
  4. क्रिसमस ट्री को घर के मेन गेट के ठीक सामने और बाथरूम के पास नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इससे असफलता और नकारात्मक ऊर्जा आती है.
  5. नीला रंग का क्रिसमस ट्री घर पर बच्चों के कमरे में लगाने से उन पर अच्छा असर पड़ता है और उनके लिए आने वाला साल काफी लकी बना रहता है.

6- चीन के अनुसार लाल रंग का क्रिसमस ट्री घर पर लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. नए शादी-शुदा जोड़ों को घर पर लाल रंग का ही क्रिसमस ट्री लगाने की सलाह दी जाती है.

7- अगर घर में अशांति बनी रहती है तो क्रिसमस ट्री को घर के ऊपरी हिस्से में दाहिनी ओर रखें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति और प्यार बढ़ता है.

8-क्रिसमस ट्री को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

9- क्रिसमस ट्री को कभी भी दीवार के साथ न लगाएं. इसे लाल, नीले या पीले रंग की लाइट से सजाएं. कहा जाता है कि यह सभी रंग प्यार और दोस्ती के होते हैं. जो एक दूसरे के बीच प्यार और अपनापन बनाए रखते हैं.

10-क्रिसमस ट्री पर सितारे लगाना जीवन में सकारात्मकता और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. जो आपके जीवन में आपके लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं.


Also Read: Christmas 2020: क्रिसमस पर बच्चों को जरूर सिखाएं ये 3 अहम बातें, जिंदगी में आती हैं बड़ी काम


Also Read: Christmas 2020: प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है क्रिसमस, जानिए क्यों हैं मनाते


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )