मुंबई : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री आज 31 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म ने सितारों के साथ ही दर्शकों को भी खूब हंसाया और डराया है. फिल्म का बेहतर स्क्रीनप्ले और जबदस्त डायलॉग फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो रही है. करीब 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई स्त्री का सामना धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से हो रहा है.
`
लेकिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कमाल की जोड़ी और फिल्म का मिले रहे स्ट्रॉन्ग रिव्यू से स्त्री बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दर्शक जुटाने में कामयाब हो रही है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं जहां राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अभिनय ने उन्हें प्रभावित किया है.
https://twitter.com/SAMTHEBESTEST/status/1035145273725542401
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने अभिनय से साबित किया कि वो इंडस्ट्री के बेस्ट एक्टर्स में से एक है. फिल्म के बाकी कलाकार अपारशक्ति खुराना और अभिजीत भी अपने रोल मे जमे हैं और दर्शकों को हंसाने के साथ राजकुमार का भरपूर साथ दिया है.
Also Read : रितिक रोशन की HRX ब्रैंड टीम पर 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
मध्यप्रदेश के चंदेरी में फिल्माई स्त्री में विक्की अपने दोस्त जना और बिट्टू के साथ रहता है. चंदेरी के ही गांव में रहने वाला रुद्र उन्हें चंदेरी पुराण के बारें में बताता है. स्त्री के आने के बाद फिल्म नए ट्विस्ट से गुजरती है जहां फैंस को डर के साथ साथ हंसने का भरपूर डोज मिल रहा है.
Also Read : जानिए राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ की 5 खास बातें
पंकज त्रिपाठी एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में दिखाई देता है। उन्होंने 2004 में रन में मामूली भूमिका के साथ शुरुआत की और तब से 40 से अधिक फिल्मों और 60 टेलीविज़न शो में काम किया है।
Also Read : क्या ये स्टार है सलमान के भाई अरबाज खान के तलाक की वजह
2012 में त्रिपाठी की सफलता गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म श्रृंखला में उनकी सहायक भूमिका के लिए आई थी। बाद में उन्हें फुकरे (2013), मासन (2015), नील बट्ट्टी सनाता (2016), बरेली की बर्फी (2017), न्यूटन (2017) और फुकरी रिटर्न्स (2017) सहित कई फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण मूल्यांकन प्राप्त हुआ है। न्यूटन के लिए, त्रिपाठी ने राष्ट्रीय पुरस्कार पुरस्कार – विशेष उल्लेख सहित कई पुरस्कार अर्जित किए।