उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी को होगा, जिसकी तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसी बीच आज शाम कई जिलों में प्रचार प्रसार भी बंद हो जाएगा। पांचवें चरण के अंतर्गत अवध और पूर्वांचल के जिन जिलों में 27 फरवरी को मतदान होना हैं उनमें अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी और गोंडा शामिल हैं। प्रदेश के इस हिस्से को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी पांचवे चरण की तैयारी पूरी कर ली है।
692 सीटों पर होगा मतदान
जानकारी के मुताबिक, पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है, जहां पर 692 उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे हैं। पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी। इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी। बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी।
सीटों पर होगी वोटिंग
जिन सीटों में वोटिंग होनी है, उनमें तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं , फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना शामिल है। इसके साथ ही पांचवें चरण में इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरावं, कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर , दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा विधान सभा सीट पर भी मतदान होना है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
Also Read: रूस-यूक्रेन के बीच गहराता युद्ध संकट, भारतीयों के लिए शुरू हुआ निकासी अभियान, भेजी गई स्पेशल फ्लाइट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )