Bigg Boss 14: विकास पर संगीन इल्जाम लगाकर अर्शी ने घर में काटा हंगामा, बोलीं- तूने टच क्यों किया, पड़ता तेरे मुंह पर तमाचा

टेलीविजन के मशहूर शो बिग बॉस की टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में कई पुराने सदस्यों की एंट्री की गई है। जिसके बाद शो में आते ही अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस दौरान अर्शी ने विकास पर टच करने का आरोप भी लगा दिया। इस पूरी लड़ाई का प्रोमो बिग बॉस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी डाला है।


इस वजह से भिड़े अर्शी और विकास

जानकारी के मुताबिक, कलर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमों में यह सब कुछ होते देखा जा सकता है। विकास गुप्ता घर में आने से पहले तीन चुनौतियों को स्वीकार कर चुके हैं। इसमें यह है कि वह 1 हफ्ते तक सभी घरवालों को रात भर जगाएंगे और महीने का राशन 1 सप्ताह में खत्म करवाएंगे। जबसे अर्शी खान घर में आई है। वह एजाज खान को बता रही है कि विकास गुप्ता के पास कोई सीक्रेट टास्क है। इसमें 1 महीने का राशन 1 सप्ताह में खत्म करने की योजना भी है।


Also read: Bigg Boss 14: घर में एंट्री लेते ही अर्शी ने रुबीना के पति पर डाले डोरे, कहा- आपको पापा भी बना सकती हूं


प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि, अर्शी और विकास के बीच तनातनी अर्शी और विकास ब्रेकफास्ट बना रहे होते हैं। इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है। दोनों बोलते हैं कि हमें साथ में काम नहीं करना है। अर्शी विकास को बोलती हैं आओ अकेले ब्रेफास्ट बनाओ। इसके बाद अर्शी, विकास को राशन खत्म करने का ताना मारती हैं। वहीं विकास, अर्शी को बोलते हैं कि तुम्हारे जैसा दोगला इंसान नहीं देखा। अर्शी विकास को बोलती हैं कि तुम कोई मास्टमाइंड नहीं हो।


बहस के दौरान विकास, अर्शी को हाथ से दूर करने की कोशिश करते हैं। तो अर्शी बोलती हैं कि मुझे टच मत करो। और फिर अर्शी विकास के हाथ पर थप्पड़ मारती है। इसके बाद दोनों खूब लड़ते हैं। अर्शी बोलती है कि तुम मुझे टच मत करो, तो वहीं विकास गुप्ता बोलते हैं कि तुम मुझे हिट कर रही हो। इसके बाद सभी लोग उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं। वहीं जब दोनों को बिग बॉस बुलाते हैं तब अर्शी कहती हैं- इसने मुझे टच किया। लगातार प्रवोक किया।


स्टेज पर भी देखने को मिली थी तनातनी

बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स की एंट्री बतौर कंटेस्टेंट्स घरवालों को कड़ी टक्कर देने के लिए हो रही है, लेकिन एंट्री से पहले ही वो लोग स्टेज पर भी आपस में भिड़ गए। ‘बिग बॉस 14’ में ‘मास्टरमाइंड’ विकास गुप्ता के साथ 5 चैलेंजर्स-अर्शी खान, राखी सावंत, राहुल महाजन, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह एंट्री कर रही हैं। उन्होंने जहां सभी घरवालों को रियलिटी चेक दिया तो आपस के बीच की कड़वाहट भी देखने को मिली।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )