लाइव डिबेट में अनुराग भदौरिया ने गौरव भाटिया को दिया धक्का, हाथापाई के बाद हिरासत में लिए गए सपा नेता

नोएडा के फिल्म सिटी स्थित एक न्यूज चैनल के स्टूडियों में बहस के दौरान भाजपा और सपा पार्टी के प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया को धक्का दे दिया। देखते ही देखते दोनों में झड़प होने लगी। वहीं, गौरव भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने सपा नेता भदौरिया को हिरासत में ले लिया।

 

सपा प्रवक्ता ने बीजेपी नेता को दिया धक्का

मिली जानकारी के मुताबिक,  नोएडा के  सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में शनिवार दोपहर 2:20 बजे निजी समचार चैनल के स्टूडियो में राजनीतिक बहस चल रही थी। इस बहस में कांग्रेस, सपा, भाजपा के प्रवक्ता समेत अन्य लोग शामिल थे। इस बीच कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया में तीखी बहस हो गई।

 

Also Read : पीएम मोदी के लिए कोएना मित्रा ने की वोट अपील, बोलीं- बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं

 

 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौका पाकर सपा प्रवक्ता ने गौरव भाटिया को धक्का दे दिया। जिसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामले को सुलझाने की कोशिश की। इस दौरान बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराग भदौरिया को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।

 

सपा नेता भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज

सूत्रों ने बताया कि जब इसकी जानकारी सपा के नेताओं को लगी तो वह फिल्म सिटी की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए।

 

Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा

 

इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पुलिस भदौरिया को एक्सप्रेस-वे थाने ले गई, लेकिन वहां भी बड़ी संख्या में कार्यकार्ता पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। एसएसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि गौरव भाटिया की तहरीर पर पुलिस ने भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

सपा नेता ने लगाया पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, न्यूज चैनल में बहस चल रही थी। इसी दौरान गौरव भाटिया गाली-गलौच करने लगे। विरोध किया तो वह मुझे पीटने के लिए भागे तो मैंने दोनों हाथों से रोक लिया। शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस मुझे थाने ले आई। मुझे छह घंटे से बिना गलती के मुझे बैठा रखा है। पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।

 

Also Read : लखनऊ में जनाक्रोश रैली के लिए शिवपाल की पार्टी ने कहा- हैं तैयार हम

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, बहस में हिस्सा लेने के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मैं भी ऐसा कर सकता था लेकिन मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं। मैंने पुलिस से शिकायत कर दी है। अब कानून अपना काम करेगा।

 

एसएसपी अजय पाल शर्मा ने दी जानकारी 

गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद सेक्टर 16-A स्थित एक समाचार चैनल पर लाइव चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी झड़प के बाद हाथापाई हुई।

 

Also Read : पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी, BJP नेताओं को बुरी तरह पीटा

 

उन्होंने बताया कि भाजपा प्रवक्ता भाटिया ने थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भदौरिया को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि न्यूज चैनल से झड़प का वीडियो देने को कहा गया है। बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )