कलर्स चैनल के बहुचर्चित शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है। हाल ही में घर के सदस्य कैप्टन बनने के लिए लड़ रहे हैं। इसी लड़ाई कर बीच जान कुमार सानू और एजाज खान के बीच एक जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों ने अपने बीच का रिश्ता भी खत्म कर दिया। टास्क के दौरान जान काफी एग्रेसिव भी दिखे।
ये था टास्क
बिग बॉस घर के चार भूतपूर्व कप्तानों को अवसर देते हैं कि वह एक बार फिर कैप्टन बन सके। टास्क में अली गोनी, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और कविता कौशिक को भाग लेना होता हैं। एजाज खान की जगह पवित्र पूनिया भाग लेती हैं। टास्क एक बड़े से बॉक्स में बैठने का होता है। इसमें जो सबसे ज्यादा देर तक बैठा रहेगा, उसे घर का नया कैप्टन बनाया जाना होता है।
बॉक्स से सबसे पहले अली गोनी बाहर निकलते हैं। इसके बाद एजाज खान पवित्र पूनिया को बॉक्स से बाहर निकालते हैं। ऐसा एजाज को करते देख जान कुमार सानू नाराज हो जाते हैं और वह एजाज खान से झगड़ा करने लगते हैं। जान कुमार सानू भावुक हो जाते हैं और घरवालों से कहते है कि वह सबके लिए खड़े होते हैं और लड़ते हैं लेकिन उनके लिए कोई खड़ा नहीं होता और कोई उनसे दोस्ती नहीं निभाता।
एजाज पर लगे दगाबाजी का आरोप
जान कुमार प्रोमो में आगे कहते हैं कि, ‘इस टास्क में सबसे पहले मेरे लिए एजाज भाई थे। गलती हो गई मेरे से बहुत बड़ी गलती कर दी मैंने हर कोई मुझे पीछे खीचने की कोशिश करता है। कोई चाहता ही नहीं है की मैं आगे जांऊ। कोई मुझे दोस्त नहीं मानता लेकिन मैं हर किसी से दोस्ती निभाने की कोशिश करता हूं। लोग आकर ढ़ोंग करके अपना काम निकालते हैं।
यहां पर किसी के लिए भी खड़े भी होगे न तो भी किसी को फ्रर्क नहीं पड़ता। मैंने क्या कुछ नहीं किया दोस्ती में.. एक इंसान है जिसने शुरु से ही मेरा साथ दिया है और उनके साथ बैठे थे अली। जान ने ये सब कुछ कह कर एजाज खान पर दगाबाज़ी के आरोप लगाए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )