मेरठ के एक थाने में होमगार्ड कमांडर और दारोगा में ही भिड़ंत का मामला सामने आया है। दरअसल, दारोगा की मांग थी कि कमांडर उसे जय हिंद बोलकर सैल्यूट करे। ऐसा करने से कमांडर ने मना किया तो दारोगा साहब भड़क गए। जिसके बाद दोनों आपस में ही भिड़ गए। इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। वहीं, दारोगा ने कंपनी कमांडर की रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, मेरठ जिले में शनिवार को प्रतिदिन की भांति खरखौदा थाने पर तैनात होमगार्ड का कंपनी कमांडर समय से थाने पहुंचा। वहीं, थाने पर तैनात एक दारोगा भी अपनी निजी कार से उतरा लेकिन दारोगा के उतरने से पहले ही कंपनी कमांडर थाना के कार्यालय में किसी काम से चला गया। इसके बाद कंपनी कमांडर अपने कार्यालय में जाकर काम करने लगा।
ये बात दारोगा को बेहद बुरी लगी। जिसके चलते दारोगा ने कंपनी कमांडर को थानाध्यक्ष के सामने बुलवाया। दारोगा ने पहले कंपनी कमांडर से आठ घंटे कार्यालय में बैठने तथा वर्दी पहनने के निर्देश दिए। कंपनी कमांडर ने सभी का पालन करने के लिए कहा।
थानाध्यक्ष ने कराया समझौता
इसके बाद भी जब दारोगा का मन नहीं भरा तो उसने अपने आप को जय हिंद करते हुए सेल्यूट के लिए भी कहा। जिसे लेकर कंपनी कमांडर व दरोगा आपस में भिड़ गए। कंपनी कमांडर ने कहा कि वह केवल थाना अध्यक्ष को ही जय हिंद कर सेल्यूट करेगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों में समझौता कराया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )