बस्ती: BSP-BJP समर्थकों के बीच हुई झड़प, थानेदार और सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, वहीं जमीनी स्तर पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। मामला बस्ती जिले का है, जहां बीएसपी और बीजेपी के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर हुई इस झड़प में गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। सूचना पर पहुंचे एसओ परशुरामपुर समेत दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। कुछ देर बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे और बसपा प्रत्याशी व अन्य लोगों से पूछताछ की। इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के हरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परशुरामपुर कस्बे में पठकापुर संपर्क मार्ग तिराहे पर स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर शनिवार आधीरात को पहुंचे लग्जरी गाड़ियों पर सवार भाजपा समर्थकों से जमकर झड़प हुई। संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे एसओ परशुरामपुर समेत दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।

इस दौरान बसपा कार्यालय के बाहर खड़ी बसपा उम्मीदवार राजकिशोर सिंह की गाड़ी और दो अन्य लग्जरी वाहनों पर पथराव किए गए, जिससे उनके शीशे टूट गए। बवाल की सूचना पर जब बसपा समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा तो बवाल करने वाले कस्बे की तरफ भागे।

मौके पर पहुंची फोर्स

जिसके बाद लोगों ने उसी रास्ते से गुजर रही भाजपा की प्रचार में लगी दो लग्जरी कार पर बसपा समर्थकों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ शेषमणि उपाध्याय के अलावा हरैया, गौर, छावनी थाने की फोर्स भी पहुंच गई।

Also read: UP Police ने ट्वीट कर कहा- भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा, अक्षय कुमार बोले- बात तो सही है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )