‘द कश्मीर फाइल्स’ के हिट होने के बाद से विवेक अग्निहोत्री लगातार चर्चा में रहने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कई बयान जारी किए हैं। इस बार निर्देशक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के एक बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। दरअसल, हाल ही में शरद पवार ने कहा था कि मुस्लिमों का बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान रहा है। उनके इसी बयान को विवेक अग्निहोत्री ने शर्मनाक बताया। फिल्म निर्देशक ने ट्वीट करके शरद पवार को फटकार लगाई है।
शरद पवार ने दिया बयान
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शरद पवार विदर्भ मुस्लिम बौद्धिक मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर आज हम कला, कविता और लेखन की बात करें तो अल्पसंख्यकों ने सबसे अधिक क्षमता के साथ योगदान दिया है। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा योगदान किसने दिया है? मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।’
Maharashtra | If we talk about art, poetry and writing today, then minorities have the maximum potential to contribute to these sections. Who has contributed the most to Bollywood? Muslim minorities contributed the most, and we cannot ignore it: NCP chief Sharad Pawar, in Nagpur pic.twitter.com/IsHloI5dMN
— ANI (@ANI) October 8, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
इस बयान के जवाब में द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि भगवान शरद पवार को जन्नत दे क्योंकि उन्होंने अपनी इस जिंदगी में ही अपने जहन्नुम के साल बिता लिए हैं। विवेक लिखते हैं, ‘हाहाहा, शर्मनाक, शर्मनाक, शर्मनाक… भगवान उन्हें जन्नत दे क्योंकि उन्होंने इस जीवनकाल में ही अपने जहन्नुम के साल पूरे कर लिए हैं।
Hahahahaha.
Shame. Shame. Shame.
May God give him Jannat. Because he has done his years of jahannum in this lifetime only. https://t.co/4soO7Mif4F
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 8, 2022