फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वारियर, विवादों से घिरा टीजर, फैंस में दिखी नाराजगी

बीते साल अपनी आंख मारने की अदा से पूरे देश में छा जाने वाली विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. बता दें प्रिया प्रकाश जल्द ही बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन, उनकी फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर चुका है. दूसरी तरफ अब इस फिल्म से श्रीदेवी के फैंस में भी नाराजगी नजर आ रही है. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.


Also Read: नई पहल: दिल्ली अस्पताल में मरीजों संग डांस करेंगे डॉक्टर


ट्रेलर देखकर बोनी कपूर हुए गुस्सा


इस फिल्म का ट्रेलर हाल में ही रिलीज किया गया है. जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर में ऐसी कई सारी चीजें नजर आई हैं, जो नेशनल अवॉर्ड विनर श्रीदेवी की मौत से मेल खाती हैं.


Image result for boney kapoor


जिस कारण ना केवल श्रीदेवी के पति बोनी कपूर बल्कि श्रीदेवी को चाहने वाले फैंस भी प्रिया प्रकाश वारियर और मेकर्स से नाराज हो गए हैं.


Also Read: भाजपा ने निकाला सपा-बसपा गठबंधन का तोड़, आरक्षित सीटों पर ऐसे किलेबंदी कर रही है भाजपा


ट्विटर में ट्रोल कर रहे श्रीदेवी के फैंस


इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही लगातार फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग लिख रहे हैं, फिल्ममेकर यूं ही किसी सेलेब्रिटी का मजाक कैसे बना सकते हैं, तो वहीं कुछ लोग फिल्म के निर्माताओं से पूछ रहे हैं कि उन्हें यह इजाजत किसने दी कि वह किसी की भावनाओं के साथ खेलें? इन पोस्ट को देखकर फील हो रहा है कि फैंस को ये टीजर बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और कुछ तो इस फिल्म को बैन करने के लिए भी कह रहे हैं.






Also Read: दर्दनाक: हाथरस में कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला, वैन लेकर भागे पुलिसकर्मी


देखे फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का टीजर


इस फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि एक एक्ट्रेस हैं जिनका नाम श्रीदेवी है, जिसकी इंटरनेशनल फैन-फॉलोइंग है. इसके बाद फिर कुछ ऐसा होता है कि एक्ट्रेस स्मोकिंग और ड्रिंक करने लगती हैं. वहीं टीजर के अंत में दिखाया जाता है कि एक्ट्रेस की बाथटब में डूब कर मौत हो जाती है. अब ऐसा क्यों होता है और कैसे होता है, यह फिल्म के दौरान ही देखा जा सकता है. इसके साथ-साथ फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में और एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत में क्या संबन्ध है? यह भी फिल्म सामने आने पर ही पता चलेगा.



Also Read: RBI: एक से लेकर 10 रुपए तक बदल जाएंगे सभी सिक्के, आएगा 20 रूपए का नया सिक्का


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )